SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है सनराइजर्स और किंग्स की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

4/5 - (1 vote)

IPL Match SRH Vs PBKS Pitch Report – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आज के 23वे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings) के साथ शाम 7:30 बजे महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर चंडीगढ़ में होगा | दोनों की टीम में‌ प्वाइंट टेबल पर चार-चार अंक लेकर खड़े हैं, आज दोनों टीम में दो पॉइंट अर्जित करके टाइम टेबल पर ऊपर जाने की कोशिश करेंगे| तो आएये जानते है क्या रहेगी पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की पिच रिपोर्ट, हेड to हेड रिकॉर्ड, ड्रीम 11 प्रेडिक्शन विस्तार से|

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर पिच रिपोर्ट (Maharaja Yadavindra Singh Stadium Pitch Report in Hindi)


महाराजा यादवेंद्र सिंह मल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अभी तक आईपीएल का सिर्फ एक ही मैच हुआ है, जो कि आईपीएल का दूसरा मैच था पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स उसे मैच में पिच पर स्लो बॉलिंग करने वाले बॉलर्स को काफी हेल्प कर रही थी| गेंदबाज़ के साथ बल्लेबाजों को भी है बीच में मदद होगी |

इस पिच पर अच्छे रन बनने के आसार लग रहे हैं और पहले मैच में इस मैदान पर आचे रन बने थे, टॉस जीतकर टीम गेंदबाजी की कोशिश करेगी, क्योंकि शाम के वक्त यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है और जो भी टीम रन का टारगेट चेंज करेगी उसको काफी फायदा मिलेगा ।

पंजाब किंग्स वर्सस सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

बात करें पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings) की Head to Head मुकाबले की अब तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद में 14 मुकाबले में जीत हासिल की है वहीं पंजाब किंग्स के 7 मैच में जीत हासिल किया।

पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 Pace VS Spin Bowler Stats

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Stats महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में तेज गेंदबाज़ बनाम स्पिनर गेंदबाजों की बात करें तो इसमें अब तक तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट लिए वही स्पिनर गेंदबाजों में चार विकेट लिए है तो इस पिच गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा

Punjab Kings Possible Playing 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

Imp. Player- आशुतोष शर्मा.

Sunrisers Hyderabad Possible Playing 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट,

Imp. Player – उमरान मलिक.

  1. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

    IPL 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

  2. मंगलवार (09 अप्रैल) को SRH बनाम PBKS लाइव टॉस किस समय होगा?

    IPL 2024 में SRH बनाम PBKS का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

  3. 9 अप्रैल को SRH बनाम PBKS लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

    पंजाब किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबा लाइव मैच 9 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

  4. भारत में कौन से टीवी चैनल PBKS बनाम SRH IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

    स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

  5. भारत में PBKS बनाम SRH IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

    जियो सिनेमा पर भारत में SRH बनाम PBKS IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

  6. आज आईपीएल में किस टीम का मैच है ?

    आईपीएल में आज पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स ह्य्द्रबाद का मुकाबला है .

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment