IPL 2024 Orange Cap, Purple Cap List After MI Vs RCB Purple Cap में बड़ा बदला, Points Table में उलटफेर

4.5/5 - (2 votes)

IPL 2024 Orange Cap, Purple Cap List After MI Vs RCB

IPL MI Vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वे मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई इंडियंस का सही साबित हुआ आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने उसके बाद आए अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहा है विल जैक्स भी सिर्फ 8 बनाकर आउट हो गए।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कप्तान पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंद में 61 रन बनाएं उनका साथ देते हुए रजत पाटीदार ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली, आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 53 रन की पारी खेल कर निर्धारण 20 ओवर में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 196 रन तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 21देकर 5 विकेट लिए।

Mumbai Indians ने RCB के गेंदबाजो को धोया

जवाब में 196 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रहे उनके दोनों सलामी पर ईशान किसन और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बढ़िया शुरुआती दी, इशान किशन ने 34 गेंद में 69 रन बनाए उन्होंने अपने इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए उनका साथ निभाते हुए रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए। चोट के बाद अपना आईपीएल खेलने लौटे सुर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 52 रन बनाए उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाएं। इस तरह मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 15.3 ओवर में 199 रन बनाकर 7 विकेट से हराया।

जसप्रीत बुमराह के पंजे से दहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ खतरनाक बोलिंग करते हुए 21 रन देकर 5 विकेट लिए इस तरह उन्होंने अपना पहला पांच विकेट आईपीएल 2024 में लेकर पर्पल कैप में पहला स्थान हासिल किया।

मुंबई इंडियंस कि लगातार दूसरी जीत IPL Points Table पर ब़ड़ा उलटफेर

आईपीएल के शुरुआत में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब हुई लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई ने अपने लगातार दोनों मैच जीत कर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 7वे नंबर पर कब्जा कर लिया वही आरसीबी ने लगातार तीन मैच हार कर प्वाइंट्स टेबल पर 9 स्थान पर पहुंच गई है.

IPL PoInts Table Team Standings in the IPL 2024

This table provides a summary of the team standings in the IPL 2024 tournament

IPL Orange Cap List Standings in the IPL 2024

This table displays the statistics of the top five players in the IPL 2024 tournament.

IPL Purple Cap List Standings in the IPL 2024

This table presents the bowling statistics of the top five bowlers in the IPL 2024 tournament.

Share This Article
Follow:
मैंने बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (B.Mass) की डिग्री प्राप्ति की हैं. किसी भी विषय पर लिखना काफी पसंद हैं. मैं विभिन्न विषयो की समझ रखता हूं और उसको लोगो के सामने रखना मुझे काफी पसंद हैं. कलम मेरी साथी हैं, जो हर पल मेरे विचार और भावनाओं को सजाने में मदद करती है. धन्यवाद
Leave a comment