MI vs RR Pitch Report: हार्दिक का चलेगा बल्ला या राजस्थान करेगा कमाल ये हो सकती है MI-RR की प्लेइंग- 11

5/5 - (1 vote)

MI vs RR Today Match Pitch Report :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में आज 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ( MI )का सामना राजस्थान रॉयल ( RR )से होगा यह सामना मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा| अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए यह सामना काफी महत्वपूर्ण है, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में चल रही है उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं, इसलिए उनके हौसले बुलंद है. घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मैच होने की वजह से मुंबई इंडियंस अपना यह मैच जीत कर आईपीएल 2024 के सीजन में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और dream11 टीम प्रिडिक्शन तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की तैयारी रखें.

MI vs RR Head To Head In Wankhede

मुंबई इंडियन बनाम राजस्थान रॉयल्स में हेड टू हेड अब तक आईपीएल में 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 15 मैच में जीत दर्ज किया है और राजस्थान रॉयल ने 12 में, एक मैच बेनतीजा रहा, वानखेड़े स्टेडियम में Mumbai Indians को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5-3 की बढ़त हासिल है.

MI vs RR Today Match Pitch Report in Hindi

mi vs rr today match pitch report :वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है, पिछले आईपीएल सीजन में इस स्टेडियम के बीच पर काफी रन बने थे | शुरुआत में 5 ओवर में तेज गेदबाजो को मिल सकती है, इसके बाद यह फिर बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है. वानखेड़े स्टेडियम में शाम को ओस गिरने की संभावना है इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करें कि क्योंकि पिछले सीजन में 7 माचो में से 5 मैच लक्ष्य के पीछे करते हुए जीते थे |

MI बनाम RR वेदर रिपोर्ट In Hindi

मौसम विभाग के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में आसमान साफ रहने की आशंका है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है और ह्यूमिडिटी लेवल 35% रहने की आशंका है और बारिश की संभावना है ना के बराबर है |

MI बनाम RR की संभावित Playing 11

MI की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी,पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड.

इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड 

RR की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन आश्विन.ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान.

इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल

MI Vs RR Dream 11 Team Prediction Hindi 

MI VS RR Dream11 IPL 2024 Prediction and Fantasy Tips
MI vs RR Pitch Report: हार्दिक का चलेगा बल्ला या राजस्थान करेगा कमाल ये हो सकती है MI-RR की प्लेइंग- 11 10

Today Dream 11 Team Prediction Mi vs RR

MI VS RR Dream11 IPL 2024 Prediction and Fantasy Tips 2
MI vs RR Pitch Report: हार्दिक का चलेगा बल्ला या राजस्थान करेगा कमाल ये हो सकती है MI-RR की प्लेइंग- 11 11

MI Vs RR Match Prediction हिंदी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच होने की वजह से मुंबई इंडियंस को इसका फायदा मिलने की संभावना है , मुंबई के फैंस भी इस मैच के लिए काफी आतुर है| मुंबई में मुंबई इंडियंस का काफी अच्छा रिकॉर्ड है तो इस मैच में मुंबई अपनी आईपीएल सीजन 2024की पहली जीत के लिए मेहनत से कोशिश करेगी तो यह मैच में मुंबई इंडियन काफी फेवरेट है.

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment