Shine SP अपने दमदार लुक और धाकड़ इंजन के साथ आ रही है , होंडा एसपी 160 कीमत इतनी कम है कि आप देखकर चौंक जाएंगे। आप सबको पता है कि होंडा 2 व्हीलर निर्माण में भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है उनकी बाइक और स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद है और इसकी काफी ज्यादा भारत में खपत होती है ।
इसके इंजन काफी अच्छे होते हैं और इसके गाड़ी के लुक भी काफी स्टाइलिश होते हैं कई सालों से यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
Honda SP 160 Power होंडा एसपी 160 पावरफुल बाइक पावर
कंपनी ने अपने Honda गाड़ी टू व्हीलर सेगमेंट को आगे बढ़ते हुए अपना नई गाड़ी होंडा एसपी 160 को लांच किया है , इस बाइक का लुक स्टाइल और स्पोर्टी है न। इंजन के मामले में भी काफी अच्छी है तो इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स बताएंगे कि इस बाइक का इंजन, स्टाइलिश लुक, परफॉर्मेंस पावर सब इसमें आपको बताया जाएगा।
Pulsar 160 से भी धाकड़ लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Honda SP 160
Honda SP 160 Engine | होंडा एसपी 160 बाइक इंजन
होंडा एसपी 160 में आपको 162.71 CC और Oil Cooled इंजन लगा जिसमें आप 13.46 bps तक पावर जेनरेट कर सकते हो वह भी @ 7500 RPM इस Bike का 12 लीटर का फ्यूल टैंक है .
इस गाड़ी में आपको सेल्फ स्टार्ट और Kick Start दोनों का ऑप्शन मिलेगा एक 5 गियर बॉक्स वाला bs6 इंजन है।
Honda SP Shine Features | होंडा शाइन एसपी 160 बाइक फीचर्स
बात करें Honda SP शाइन 160 के Features के बारे में तो इसमें आपको ढेर सारा features मिलेंगे जैसे कि आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर ,ओडोमीटर, बॉडी ग्राफिक्स क्लॉक, पैसेंजर फोर्ट्रेस यह सब फीचर्स आपके मिलेंगे साथी में एडीशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सर्विस ड्यूल इंडिकेटर मिलेगा इंजन kille switch मिलेगा।
Pulsar 160 से भी धाकड़ लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Honda SP 160
Honda SP Shine Mileage | होंडा शाइन एसपी 160 माइलेज
बात करें इस गाड़ी के माइलेज की तो वैसे तो इस गाड़ी का इंजिन 162 सीसी का है पर कंपनी ने दावा किया है की मात्रा आप 1 लीटर में 65 किलोमीटर इस गाड़ी से चल सकते हैं।
Honda SP Shine 160 | होंडा शाइन एसपी 160 Tyre & Break
बात करें Honda SP Shine 160 के व्हील और ब्रेक की तो इसमें आपको दोनों टायर में आपको डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा . फ्रंट ब्रेक का डायमीटर होगा 276 mm एंड रियर ब्रेक का 220 mm. बात करें सस्पेंशन की तो front में आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन मिलेगा और Rear में आपको mono Shock सस्पेंशन मिलेगा।
होंडा शाइन एसपी 160 किंमत | Honda SP Shine Price
नई होंडा शाइन एसपी 160 की कीमत भारत में काफी Affordable Price से लांच की गई है बात करें गाड़ी की प्राइस के तो इसकी प्राइस भारत में तकरीबन 1,30,000 रुपए से शुरू होती है. इस Bike के दो विकल्प मार्केट में अवेलेबल है एक डबल डिस्क ब्रेक वाली और एक सिंगल डिस्क ब्रेक वाली अगर आप इस कीमत पर खरीदना आपको काफी फायदे है, क्योंकि इस Features के साथ यह काफी माइलेज वाली और स्टाइलिश बाइक है।