भारत की जाने माने ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी पहली bs6 बाइक एसपी शाइन 125 में काफी बदलाव की है। अगर आप स्टाइलिश बाइक देख रहे हो । जो आपको एक अच्छा माइलेज, लुक और परफॉर्मेंस दे तो आपके लिए होंडा एसपी शाइन 125 का काफी अच्छी मोटरसाइकिल है।
Honda SP Shine Mileage
होंडा शाइन भारतीय मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया गया है बाइक का लुक काफी स्टाइलिश और जानदार है, होंडा शाइन बाइक 125 सीसी और 100cc वेरिएंट में उपलब्ध है । इन दोनों बाइक का माइलेज काफी अच्छा है बात करें होंडा शाइन 125 सीसी सेगमेंट की तो वह उसका माइलेज कंपनी ऑफिशियल 72 किलोमीटर पर लीटर का बताया है, वही बात करें एसपी शाइन 100cc बाइक सेगमेंट की तो उसका माइलेज कंपनी में 80 किलोमीटर को बताया है।
पुरानी होंडा शाइन बाइक के मुकाबले नई होंडा शाइन 16 परसेंट ज्यादा माइलेज देने का दवा कंपनी कर रही है।
Honda SP Shine Engine
होंडा शाइन 125 सीसी बाइक काफी कंफर्ट सवारी है इसी के साथ कंपनी का इंजन भी काफी सुधार हुआ है इंजीन पहले से ज्यादा स्मूथ चलता है। बात करें होंडा शाइन के इंजीन की तो इसमें 7500 RPM की क्षमता में 8 KW की POWER और 6000 RPM पर 11 N/M torque जनरेट करती है यह एक bs6 इंजन है।
Honda SP Shine Engine Breaking System & Suspension
Honda SP Shine Breaking System के बारे में बताएं तो इसमें फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ 130 Drum Brake का भी ऑप्शन दिया है वही Rear Wheel में 130 mm Drum Brake है ।सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और Rear में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है जो की काफी स्मूद है।
Honda SP Shine Engine Colour
Honda shine नए कलर में काफी अच्छी दिखती है, नई गाड़ी में काफी अच्छे कलर ऑप्शन दिया जिससे कि मैटेलिक ग्रे, स्ट्राइकिंग ग्रीन ,इंपेयर्ड रेड और पर्शियन ब्लू ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Honda SP Shine Engine Price
भारत में यह बाइक काफी अच्छे कीमत पर लॉन्च हुई है , इसका On Road Price इंडिया में 125 सीसी बाइक का 80,000 है ,वहीं दूसरे वेरिएंट का प्राइस 85,0000 एक शोरूम में जबकि होंडा शाइन 100cc सेगमेंट वाली बाइक का एक ही वेरिएंट अवेलेबल है और उसका प्राइस 65,000 है।