Bullet को कहो Bye-Bye! Hero लेकर आ रही 440 cc की बाइक, डिज़ाइन देख होश उड़ जायेंगे

Rate this post

Hero Mavrick: Explore Specifications, Features & Colours

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माण कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने अपनी नई बाइक हीरो Hero Mavrick 440 लांच कर दी है, इसके डिजाइन और परफॉर्मेंस देखकर आप भी चौंक जाएंगे, तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में फुल डिटेल्स क्या है इस बाइक में अच्छा है।

Hero Mavrick 440 Features

Hero Mavrick 440 मैं आपको सिंगल सिलेंडर Oil Cooled 440 CC इंजन मिलेगा जो कि आपको 6000 RPM पर 27 PS की Max पावर देगा. साथी में इसमें आपको 36nm @4000 RPM टॉर्क मिलेगा और इसका इंजन 440 सीसी का है इसमें आपको Rear और फ्रंट में भी डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन ,एलसीडी डिस्पले, कॉल पर टैक्स नोटिफिकेशन के साथ नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है।

Hero Mavrick 440 Engine

बातकरें Hero Mavrick 440 के इंजन की तो इसमें आपको एक Liquid Cooy लॉन्ग स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि आपको 27 bps का पावर आउटपुट देता है और 36 nm का Torque प्रोड्यूस करता है. इस इंजन में और और मिल कॉल दोनों सिस्टम चलते हैं ,एक सेल्फ स्टार्ट इंजन है जो की 6 गियर बॉक्स के साथ आता है।

Hero Mavrick 440 ब्रेक System


Hero Mavrick 440 मैं आपको दोनों Wheel में Disk Break सपोर्ट मिलेगा वही आपको फ्रंट में 130 mm का टेलीस्कोपिक ट्रैवल है वह पीछे की तरफ ड्यूल Shock Absorber है . बात करें इसके व्हील के साइज की तो उसमें आपको फ्रंट Wheel का डायमीटर 320 mm है और Rear Tyre डायमीटर 240 mm है . सस्पेंशन की बात करें तो Front में आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन मिलता है और Rear Wheel में हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन मिलता है दोनों में टायर ट्यूबलेस में आते हैं .


Hero Mavrick 440 Safety Features


Hero Mavrick 440 मैं आपको काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जैसे कि आपके Pass Key मिलती है, गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है और पैसेंजर रिपोर्ट है उसका भी इंडिकेटर मिलता है।

Hero Mavrick 440 Digit Meter Features


Hero Mavrick 440 में आपको डिजिटल मीटर मिलता है, जिसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलेगा, नेविगेशन सिस्टम मिलेगा, स्पीडोमीटर मिलेगा , मी ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर , गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है।

Hero Mavrick 440 Price in India


Hero Mavrick 440 येबीके भारतीय बाज़ार में ब्लैक, रेड और येलो कलर में उपलब्ध है , भारत में इस गाड़ी की प्राइस कंपनी ने मात्र ₹1,80,000 रखी है

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment