Best Mid Size SUV in India : देश के लाखों कार के चाहने वालों को हमेशा Mid Size SUV की ज्यादा मांग रही है मिड साइज कार सेगमेंट में महिंद्रा स्कार्पियो महिंद्रा XUV700, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसी एक से एक बढ़कर पॉपुलर कार है, बीते साल सरकार ने जारी किए मिड साइज़ कार सेगेमेंट डाटा में, टॉप सेलिंग कार में महिंद्रा स्कार्पियो ने एक बार टॉप पोजीशन हासिल की है, साथ में महिंद्रा स्कार्पियो का मार्केट शेयर बढ़कर 48% हो गया है, महिंद्र स्कॉर्पियो की कुल 1,41,662 कार मार्केट में बिकी है।
टाटा सफारी का कम रहा बोलबाला
SUV कार सेलिंग की बिक्री में दूसरे नंबर पर महिंद्रा की ही XUV700 रही महिंद्रा XUV 700 की 79,398 यूनिट कार बिक्री की। बात करें तीसरे नंबर की तो इसमें MG हेक्टर का नंबर आता है, एमजी हेक्टर की कुल 27,435 SUV कार बिक्री की, वहीं तीसरे स्थान पर TATA की टाटा हैरियर रही जिसकी 24,700 कारे SUV बिकी, जबकि पांचवें नंबर पर रही टाटा सफारी जिसकी 21,945 कारे लोगों ने खरीदी।
नई महिंद्र स्कॉर्पियो N आपको मिलते हैं ये खास फीचर्स
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो N में आपको दो इंजन का वेरिएशन मिलता है, पहला इंजन 2.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है जिसमें आपको 203 BHP की पावर जेनरेट की क्षमता है, जब का जबकि दूसरे इंजन में आपको 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है जिसमें आपको 175 BHP का Power जेनरेशन करने की क्षमता मिलती है।
इतनी कम कीमत में मिल रही है न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो
बात करें नई महिंद्रा स्कार्पियो N कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की तो यह गाड़ी आपको 13.75 लाख में इसका बेस वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा, वही बात करें इसके Mahindra Scorpio N टॉप मॉडल की तो यह आपको 25.50 लाख तक मिल सकता है।