माइलेज की रानी बनकर मार्केट में उतर रही Hero Passion plus 125 es, यहां से जानें कीमत और माइलेज!

Rate this post

Hero Passion Plus Price 2024 – Mileage, Colours, Images & Features

Hero Passion Plus Es 125 2024 : भारत की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माण कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में अपनी नई मिड सेगमेंट बाइक हीरो पैशन प्लस 125 मार्केट में उतार दिया है, इस बाइक को देखकर आप भी है चौंक जाएंगे। आपको बता दे की हीरो कंपनी ने अपनी इस नई फैशन गाड़ी को नए लुक, नए इंजन स्पोर्टी लुक के साथ बीएस 6 एन्फिने के साथ मार्किट के साथ मार्केट में उतारा है, इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Hero Passion Plus Es 125 Engine हीरो पैशन प्लस 125 इंजीन

Hero Passion Plus Es 125 का इंजन में आपको 125 सीसी एअर कू्ल्ड इंजन फ्यूल इंजन तकनीक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 8.20 nm की पावर से 8000 RPM पर पावर जेनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक 12 लीटर की है और इसका वेट 115 kg का है, यह एक और मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ आने वाली गाड़ी है।

Hero Passion Plus Es 125 हीरो पैशन प्लस 125 फीचर्स

वैसे तो हीरो कंपनी ने जब हीरो पैशन प्लस 125 इस गाड़ी को लांच किया तो उन्होंने इस गाड़ी के काफी फीचर्स बताएं जैसे कि इसमें आपको 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है , बाइक में आपको डिजिटल मीटर के साथ ओडोमीटर, ट्रिप मीटर ,स्टैंड इंडिकेटर ,फ्यूल इंडिकेटर ,जायरोस्कोप फीचर दिया गया है।

Hero Passion Plus Es 125 Mileage हीरो पैशन प्लस 125 माइलेज

बात करें Hero Passion Plus Es 125 माइलेज की तो इसमें आपको 1 लीटर में यह गाड़ी 60 किलोमीटर तक माइलेज देने का दवा कंपनी ने किया है. इस गाड़ी का फ्यूल टैंक काफी बढ़ा दिया गया है जो की है 12 लीटर का है इसमें 1 लीटर में आराम से 60 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।

hero passion plus 125 es Mileage On Road Price New Features Honda New 160cc bike 1
माइलेज की रानी बनकर मार्केट में उतर रही Hero Passion plus 125 es, यहां से जानें कीमत और माइलेज! 9

Hero Passion Plus Es 125 Price हीरो पैशन प्लस 125 किंमत


Hero Passion Plus Es 125 को कंपनी जल्दी लॉन्च करने वाली है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपए है और यह बाइक तीन कलर में उपलब्ध होने वाली है ब्लैक, रेड और ब्लू लांच होने के बाद कीमत और भी कम होने की आशकाऊ कंपनी ने बताया है।

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment