PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare, पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त बैंक खाता चेक करे 

Rate this post

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त नहीं आई तो क्या करे PM Kisan Payment Check Kaise Kare

पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत देश के किसानों को पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को किसानो के बैंक अकाउंट में जमा कर दी गई है, जैसे कि हम सब जानते हैं कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना कहता है किसानों को ₹6000 की सालाना राशी दी जाती है, इसके तहत हर 3 महीने में ₹2000 की राशि किसानों के बैंक खाता में सरकार जमा करती है।
पर कभी-कभी किसी वजह के कारण कुछ किसानों के अकाउंट में ₹2000 की किस्त नहीं आती है, तो वह काफी परेशान हो जाते हैं और उनको पता नहीं चलता कि उनकी दो हजार रुपए की पीएम किसान के किस्त उनके खाते में आई है कि नहीं आई है .

वह कहां पर चेक करिए उनको पता नहीं रहता है, इस आर्टिकल के मदद से हम आपको बताएंगे कि आप पीएम किसान किस्त कैसे कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में आई है कि नहीं।

PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare

पीएम किसान सम्मन निधि योजना का किस्त स्टेटस और बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने हेतु सरकार ने नया पोर्टल लॉन्च किया है इसमें जाकर आप सीधा अपने डीबीटी पेमेंट ऑप्शन चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मन निधि का योजना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधा बैंक अकाउंट में जो की आधार कार्ड से लिंक रहता है उसमें भेजा जाता हैं। इसकी वजह से DBT के माध्यम से सरकार सभी लाभार्थी को बिना किसी समस्या के उनके बैंक अकाउंट में सीधा पैसा ट्रांसफर करती है.

कभी-कभी आधार कार्ड लिंक नहीं होने की वजह से या केवाईसी होने के कारण किसने की अकाउंट में पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा नहीं पहुंच पाता (pm kisan status check aadhar card mobile numbe) इसके लिए किसानों को उनके पैसा पहुंचा कि नहीं पहुंचा इसके लिए सरकार ने DBT पोर्टल लॉन्च किया जिसकी माध्यम से आप अपनी राशि आपके खाते में आई है कि नहीं इसके बारे में चेक कर सकते हैं

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक PM Kisan DBT Payment Status Check


पीएम किसान योजना के तहत DBT का पैसा चेक करने के लिए आपके पास उसका रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए जिसकी मदद से आप एक क्लिक में पीएम किसान सम्मन निधि का पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे। आपसे फिर Registration नंबर से अपने किस्त का विवरण निकाल सकते है और यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका पैसा मिला है या नहीं मिला है यह आपका पैसा प्रक्रिया में है यह सब आप चेक कर सकते हैं।

DBT payment check PM Kisan Yojana 2024

PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare, पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त पैसा बैंक खाते चेक करे 
PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare, पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त बैंक खाता चेक करे  9
  • डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PFMS (Public Financial Management System) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • उसके बाद आपको ट्रैक DBT डिटेल पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने DBT स्टेट्स ऑफ़ बेनिफिशियरी और पेमेंट डीटेल्स का पेज ओपन होगा।
  • इसके बाद आपको कैटेगरी में योजना का Select करना है, जिसमें आपको PM Kisan को सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको DBTस्टेटस में पेमेंट पर क्लिक करना है
  • अब आपको एप्लीकेशन आईडी यहां बेनिफिशियरी को डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना है
    बाद आपके सामने पेमेंट डीटेल्स का पेज ओपन हो जाएगा
    उसके बाद आपको लेटेस्ट पेमेंट देखने को मिलेगा.


इस तरह आपके DBT का पैसा ऑनलाइन अपने घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका पैसा आया है कि नहीं या प्रोसेसिंग में है।

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment