भारतीय बाजार में आ रही है नई 7 सीटर ( Maruti Ertiga )मारुति अर्टिगा की शानदार फिचर्स वाली जबरदस्त कार । अगर भारतीय बाजार की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ियों की बात करें तो मारुति की कंपनी अर्टिगा सबसे आगे है ,उसमें मारुति की अर्टिगा की फिचर्स देखकर आपको पता चल जाएगा कि इस गाड़ी को सबसे ज्यादा लोग क्यों चाहते हैं।
इसी कार के पुराने मॉडल से आगे बढ़कर मारुति अर्टिगा अपने नए वेरिएंट के साथ 2024 में लांच होने वाली है ,जिसकी परफॉर्मेंस यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अच्छा बनाया गया है, तो इस आर्टिकल में हम आपको मारुति अर्टिगा 7 सीटर न्यू मॉडल के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स में बताने वाले हैं।
New Maruti Ertiga Features
New Maruti Ertiga मैं पिछले अर्टिगा के मुकाबले बड़ा और कंफर्टेबल सपोर्ट दिया गया है, इसी के साथ इसमें आपको 550 लीटर का बूट स्पेस पर दिया गया है वह भी फोल्डेबल इसमें आपको लाइट कंट्रोल ड्राइवर एबिलिटी और विजिबिलिटी का भी अच्छा खासा ध्यान रखा गया है।
New Maruti Ertiga Engine मारुति अर्टिगा इंजीन
New Maruti Ertiga की इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर इन लाइन इंजन मिलेगा । इस इंजन में आपको 4 सिलेंडर मिलेगी जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलता है, इसमें आपको 102 BHP की पावर के 6000 RPM पर Genrate करता है, इसी के साथ आपको 136 nm Torque मिलेगा जो की 4400 Rpm का पावर जेनरेट करता है यह 5 गियर बॉक्स bs6 इंजन है।
New Maruti Ertiga Mileage मारुति अर्टिगा माइलेज
New Maruti Ertiga मैं आपको इंजन के साथ माइलेज में भी काफी ज्यादा Upgrade मिलेगा कंपनी ने दावा किया है कि इसका पेट्रोल वर्जन आपको 20 से 22 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देने की काबिलियत रखता है। इसी तरह बात करें सीएनजी version के इंजन के इसमें आपको 25 से 28 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज मिलगा ।
New Maruti Ertiga Price मारुति अर्टिगा कीमत
New Maruti Ertiga की मार्केट के पेट्रोल वर्जन की कीमत की बात करें तो इसमें आपको 8.5 लाख रुपए बता जा रही है, इसी तरह इस मारुति अर्टिगा के आपको 3 वर्जन मिलेंगे जिसमें आपको 8.50 लाख से शुरू होकर 16 लाख तक जाएगा टॉप वर्जन आपको 16 लाख तक मिलेगा और सीएनजी वाला वर्जन आपको 12 से 13 लाख में मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा