MG ने लोगों को दी खुशखबरी, MG Comet EV की कीमत घटाई, ₹1.50 लाख तक की भारी कटौती

Rate this post

MG Comet EV 2024 एमजी कॉमेट ईवी कार – प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स

तेजी से उभर रही ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में काफी परिवर्तन भी देखे जा रहे हैं, पेट्रोल डीजल गाड़ियों के साथ अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भी बोलबाला चल रहा है, इसी बात को देखते हुए (MG Motors India) एमजी मोटर्स इंडिया ने अपने 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर अपनी नई गाड़ी एमजी Comet EV में ₹ 1,00,000 डिस्काउंट दिया है. एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) अपने शताब्दी के अवसर पर सभी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट और काफी अच्छे ऑफर्स दिए हैं

MG Comet EV Specifications & Features

एमजी (MG Motors India) ने New Comet EV 2024 में कॉल बैक डिजाइन देने की घोषणा की है इसके Front LED हेडलैंप में एमजी का Logo दिया है, Rear में LED टेलर दिया है , क्रोम डोर हैंडल दिया है, इसी के साथ इसमें पार्किंग कैमरा भी मिलेगा और 12 इंच FHD Display का एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है. डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगा, एमजी Comet EV इलेक्ट्रिक में आपको रोटरी एयर कंडीशन भी मिलेगा इसके अलावा कमेंट कार टेक्नोलॉजी किलेश एंट्री, ड्राइवर मोड और की हाई एंड फीचर्स मिलेंगे.

 MG Comet EV Specifications & Features
image source- mg motors.co.in

MG Comet EV Mileage & Top Speed

बात करें MG Comet EV Mileage & Top speed की तो एमजी कॉमेट ईवी मात्र 6 घंटे के चार्जिंग में आपको 230 Km तक चल सकती है, इस गाड़ी में आपको 3 ड्राइविंग मोड मिलेंगे ECO, NORMAL और SPORTS Mode. एमजी कॉमेट ईवी Top Speed पर बात करते हैं 101 Km/h के चल सकती है.

MG Comet EV Battery एमजी कॉमेट ईवी बैटरी

न्यू MG Comet ईवी में आपको 17.5 kWh का Battery Pack दिया गया है, जिसमें को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 230 किलोमीटर चलने का कंपनी दावा करती है। नई Comet EV में सिंगल मोटर लगाई है जो कि 41.5 HP पावर पर nm Torque जनरेट करती है, इस नई MG Comet EV को आप 3.3 kWh चार्जर से अपने घर में ही फुल चार्ज कर सकते हैं इसको चार्ज करने के लिए महज़ आपको 6 घंटे लगेंगे।

MG Comet EV Price एमजी कॉमेट ईवी किंमत

MG Comet EV के सभी वेरिएंट की बात करें तो कंपनी तीन वेरिएंट है Level Pace, Play और Plus के साथ पेश किया है, जहां एमजी मोटर इंडिया ने एंट्री लेवल Pace वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है इसके मुताबिक इस All in One इलेक्ट्रिक Car कीमत 6.99 लाख रुपये Ex शोरूम बताइए गई है.

MG Comet EV Price With Discount Offer

MG Comet EV अपनी कंपनी को 100 साल पूरे होने के मौके पर नए ऑफर लांच किया, इस मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने अपने नई MG Comet EV को 1,00,000 रुपए के कटौती की है, इसके बाद इस गाड़ी की कीमत मात्र 5.99 Lack है जल्दी कीजिए जल्दी से जल्दी नजदीकी (MG Motors India) शोरूम में जाकर बुकिंग करे।

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment