LSG VS RCB VIDEO: 6,6,6,6,6 लगाकर डी कॉक ने मचाया ऐसा तूफान कि छाया सन्नाटा, कोहली के उडे होश

4.7/5 - (3 votes)

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants timeline: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 15वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB)का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के साथ हुआ इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को 28 रन से हरा दिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने लिया, पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ओपनर क्लिंटन डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लखनऊ (LSG) की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज क्लिंटन डिकॉक ने मात्र 56 गेंद में 81 रन की पारी खेली |

LSG के युवा गेदबाज़ मयंक यादव की घातक गेंदबाजी

इसी बीच आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी खराब शुरुआत की उनके सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ दू प्लेसिस सस्ते में आउट हो गया, उसके बाद उतरे मैक्सवेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए, कैमरान ग्रीन, पाटीदार सस्ते में निपट गया सिर्फ महिपाल राम ने 33 रन की पारी खेली मयंक यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके |

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्लिंटन दी कॉक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंद में 81 रन की जोरदार पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए, क्लिंटन डी कॉक के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और fans काफी पसंद कर रहे हैं |

क्लिंटन डीकॉक ने अपने बल्ले से मचाया कोहराम

LSG की तरफ से सलामी बल्लेबाजी क्लिंटन डीकॉक ने बल्ले कहर मचाया, उन्होंने छक्के देखकर दर्शक काफी खुश नजर आए उन्होंने मोहम्मद सिराज की पहले ओवर में100 मी का छक्का लगाकर अपनी इरादे जाहिर कर दिया उनकी यह धुआंधार पारी की वजह से लखनऊ सुपर जेंट्स निर्धारित 20 ओवर में 181 रन तक पहुंच पाई.

उनके आउट होने के बाद निकोलस पुरन ने मात्र 21 गेंद में 40 रन बनाकर 5 छक्के लगाए उनकी यह परीके देखकरआरसीबी के गेंदबाजों के होश उड़ गए|

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स स्कोरकार्ड

LSG Batting ScoreCard

RCB Bowling ScoreCard

RCB Batting ScoreCard

LSG Bowling ScoreCard

PlayerOversRunsWicketsEconomy6s
Reece Topley43919.753
Yash Dayal42416.001
Mohammed Siraj447111.755
Glenn Maxwell42325.752
Mayank Dagar223011.501
Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment