LSG vs DC IPL 2024 Playing 11, Pitch Report,Dream 11 Team Prediction
LSG Vs DC Dream 11 Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 मैं आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरुआत होगा। लखनऊ सुपर जेंट्स आईपीएल 2024 में लगातार तीन मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है, वही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले स्थान पर है दिल्ली कैपिटल ने चार मैसेज सिर्फ एक ही मैच जिताईए तो इस लेख में हम आपको रखने से लखनऊ सुपर जॉइंट का नाम दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और dream11 टीम प्रिडिक्शन बताएंगे।
LSG vs DC head to head Record
लखनऊ सुपर जेंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स में अब तक तीन मैच खेले गए जिसमें से लखनऊ सुपर जेंट्स ने तीनों माचो में दिए जीत दर्ज की है, दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी लखनऊ सुपरजॉइंट से खेल पहले जीत का इंतजार है |
खनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ का तापमान गर्म रहेगा शाम को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी ह्यूमिडिटी लेवल 30% रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है|
Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Stadium Pitch Report Hindi| लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा मदद मिलती है, सेकंड इनिंग में स्पिनर को मदद मिलती है, टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 9 मैच खेले गए जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 6 बार जीती है और दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम 2 बार जीती है, इस पिच पर एवरेज स्कोर 155 रन है, इस पिच पर 193 का हाईएस्ट स्कोर है और 108 रन का लोएस्ट स्कोर बनाया गया है।
Venue | Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium, Lucknow |
Weather | Warm with temperatures around 32 degrees Celsius, humidity at 30%, no chance of rain |
Pitch Report | The pitch in Lucknow is not easy for batsmen, offering assistance to fast bowlers and spinners in the second innings. Teams winning the toss are likely to benefit from bowling first. |
Head-to-Head Record (LSG vs DC) | LSG has won all three matches against DC so far. DC is still awaiting their first win against LSG. |
Lucknow super giants vs Delhi capital possible playing 11
Delhi capital possible playing 11:पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया।
Imp. Player: इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप.
Lucknow super giants possible playing 11 :क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ।
Imp. Player:: दीपक हुडा/मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, देवदत्त पडिक्कल