PBKS Vs GT: कौन है Shashank Singh जिसे Auction में खरीदकर किया था बेइज्जत, उसी ने दिलाई जीत

5/5 - (1 vote)

Shashank Singh: जिसे भूल से ख़रीदा, IPL Auction में उसी ने लगाया पंजाब की बल्लेबाज़ी का बेड़ा पार

IPL के 17वें मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रहे गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) को पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) ने तीन विकेट से हरा दिया. पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ( Shashank Singh Punjabi Kings ) ने जबरदस्त पारी खेलते हुए पंजाब के जीत के बाजीगर बने। इससे पहले Toss जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings)पहले गेंदबाजी करने उतरी, गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब हुई गुजरात की तरफ से कप्तान शुभ्मन गिल ने 40 गेंद में 89 रन की पारी के लिए जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 199 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Gujarat Titans Vs PBKS IPL Match Highlights

जवाब में 200 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब है उनके 70 रन के भीतर चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये ।फिर आईपीएल 2014 में अपने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदे गए बल्लेबाज शशांक सिंह ( Shashank Singh) बल्लेबाजी के लिए उतरे, उन्होंने आते ही गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans)के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाई उन्होंने मात्र 29 गेंद पर 61 रन परी की है जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल है और इमपैक्ट खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma)के 17 गेंद में 31 रन की पारी ने, पंजाब किंग्स में 20 ओवर में 200 रन बना कर लिया मैच 3 विकेट से जीत लिया। शशांक सिंह की हैरतअंगेज पारी की वजह से उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IPL Auction 2023 में शशांक सिंह को लेकर हुआ था हंगामा

आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स में ने शशांक सिंह को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ( Pretty Zinta) ने शशांक सिंह को वापस करने को कहा पर यह आईपीएल आक्शन ( IPL Auction) के नियम के खिलाफ होने की वजह से शशांक सिंह को पंजाब टीम में खिलाया गया. आज उन्होंने अपने टीम में खिलाने को सार्थक किया और उन्होंने पंजाब किंग्स को हारा हुआ मैच जीता दिया।

कौन है शशांक सिंह Shashank Singh Biography

Koun hai Shashank Singh | Shashank Singh Biography
Image Credit- Twitter

शशांक सिंह 32 साल के हैं उनका जन्म 21 नवंबर 1991 को मुंबई में हुआ, वह राइट हैंड बैट्समैन है और उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है। शशांक सिंह ने लिस्ट A मैच विजय हजारे ट्रॉफी में 2015 में अपना Debut किया था. उनका सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख में IPL 2016 Season में खरीदा था।
आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल ने खरीदा था 30 लाख Base Price में खरीदा था फिर आईपीएल 2020 और IPL 2021 में राजस्थान रॉयल ने रिटेन किया था, फिर भी उनको आईपीएल का एक भी मैच खेलने नहीं मिला था। फिर IPL 2022 में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यु मैच खेला था, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी 61 रन की inning उनकी यादगार पारियों में से एक है ‌

Share This Article
Follow:
मैंने बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (B.Mass) की डिग्री प्राप्ति की हैं. किसी भी विषय पर लिखना काफी पसंद हैं. मैं विभिन्न विषयो की समझ रखता हूं और उसको लोगो के सामने रखना मुझे काफी पसंद हैं. कलम मेरी साथी हैं, जो हर पल मेरे विचार और भावनाओं को सजाने में मदद करती है. धन्यवाद
Leave a comment