KKR Vs DC Match Highlight: एक नहीं 7 छक्के लगाकर सुनील नरेन ने किया नाक में दम,उड़ाए दिल्ली कैपिटल्स के परखच्चे

4/5 - (2 votes)

KKR Vs DC Match Highlights -: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच वाय. एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत, सुनील नरेन का तूफ़ान

सलामी बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण और फिलिप्स साल्ट ने KKR को धमाकेदार शुरुआती दी, फिलिप्स साल्ट के 18 रन पर आउट होने के बाद सुनील नारायण ने मोर्चा संभाला सुनील नारायण ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, सुनील नारायण ने सिर्फ 39 गेंद पर 85 रन बनाएं जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल है.

KKR ने खड़ा किया रनों का पहाड़

सुनील नारायण के साथ बैटिंग करने उतरे अंगकृष रघुवंशी ने भी सुनील नारायण का बखूबी साथ दिया उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 27 गेंद में 54 रन की धुआंधार पारी खेली इसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों के आउट होने के बाद कोलकाता के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 19 गेंद में 41 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाएं, आखिरी के ओवर में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने सिर्फ 8 गेंद में 26 रन बनाए उसमें उन्होंने 3 छक्के और 1 चौके लगाये उन्होंने रही का सही कसर पूरी कर दी, इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नोरत्जे ने चार ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए और इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए।

रिषभ पन्त आये फॉर्म में, फिर भी हरी दिल्ली

जवाब में 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शुरुआत काफी खराब रही ,पृथ्वी शाह मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए , डेविड वार्नर भी 18 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। मिशेल मार्श और अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले चलते बने । दिल्ली कैपिटल ने 33 रन के भीतर अपने पहले 4 बल्लेबाज को गंवाए। कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 25 गेंद में 55 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए, उनके साथ देते हुए ट्रीस्टंन स्टब ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने 20 गेंद में 54 रन बनाए पर नियमित अंतराल में दिल्ली कैपिटल्स के विकेट गिरते गए और पूरी दिल्ली कैपिटल्स के टीम 20 ओवर में 166 रन‌ पर सिमट गई ।

इस तरह यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैच 106 रन से जीता। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 27 रन देखकर 3 विकेट लिए साथ में वरुण चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण को Man Of The Match का अवार्ड दिया गया।

केकेआर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स स्कोरकार्ड

Share This Article
Follow:
मैंने बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (B.Mass) की डिग्री प्राप्ति की हैं. किसी भी विषय पर लिखना काफी पसंद हैं. मैं विभिन्न विषयो की समझ रखता हूं और उसको लोगो के सामने रखना मुझे काफी पसंद हैं. कलम मेरी साथी हैं, जो हर पल मेरे विचार और भावनाओं को सजाने में मदद करती है. धन्यवाद
Leave a comment