IPL 2024 RR vs RCB Highlights: बेकार गया विराट कोहली का शतक, बटलर के तूफान में उड़ा RCB

4/5 - (1 vote)

बटलर और सेमसन ने आरसीबी से छीनी जीत, Virat Kohli शतक गया बेकार

आईपीएल 2024 के लीग मैच में राजस्थान से राजस्थान का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, इस मैच में राजस्थान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया राजस्थान का यह फैसला साबित होते दिख रहा था | आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए अची शुरुआत की कप्तान फाफ दू प्लेसिस और विराट कोहली के बीच पहला विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई |

VIRAT KOHLI ने दिखया दम

फाफ दू प्लेसिस ने 33 गेंद में 44 रन की पारी खेली उनके बाद आए, ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने| विराट कोहली आज अलग फॉर्म में नजर आ रहे थे विराट कोहली ने सिर्फ 67 गेंद में शतक लगाते हुए नाबाद 113 रन की नाबाद पारी खेली, विराट कोहली में अपने इस पारी में 4 छक्के और 12 चौके लगाए इस तरह विराट कोहली ने आईपीएल का रिकॉर्ड अपना 8वा शतक लगाया आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 183 बनाए|

184 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रहे उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 0 रन पर आउट हो गया, उनके बाद बल्लेबाजी करना है कप्तान संजू सैमसंग और जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को संभाल कप्तान संजू सैमसन 42 गेंद में 69 रन बनाएं, उन्होंने अपने इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके लगाए| बटलर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि जोस बटलर आराम से यह मैच राजस्थान को जीत देंगे धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 58 गेंद पर 100 रन बनाएं |बटलर ने अपनी इस बारे में 4 छक्के और 9 चौके लगाए | RR ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया इस तरह राजस्थान ने इस आईपीएल सीजन 2024 के अपने पहले चारों मैच में जीत हासिल करके आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल प्वाइंट टेबल 8 पर है|

Josh Butler Hundred Highlights

IPL सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपना आईपीएल का आठवां शतक जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लगाया, विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 8 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं| इस लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद क्रिस गेल का नंबर आता है उन्होंने 6 शतक लगाये है, तीसरे नंबर पर जोश बटलर का नाम आता है उन्होंने 5 शतक लगाए |

Share This Article
Bachelor’s degree in Mass Media complemented by ongoing professional development to stay ahead of the emerging trends in my fields of expertise. 4 Years of Writing Experience with News Media.
Leave a comment