RR Vs GT IPL Match Pitch Report:– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ उनके होम ग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में होगा। आईपीएल के इस 24वे मैच में गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला शानदार होने की उम्मीद है।
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शतक लगाकर फॉर्म में आये है, राजस्थान रॉयल्स ने पिचेल मैच में RCB को हराकर प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन स्थान पर काबिज कर लिया है ,वही गुजरात टाइटंस भी पिछले मैच के हार से उभर कर नया मैच को जीतने की कोशिश करेगी और प्वाइंट्स टेबल पर ऊपर आने की कोशिश करेगी, तो चलिए जानते हैं, rr vs gt today match इस मैच में क्या रहेगा हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, और dream11 टीम प्रिडिक्शन।
RR Vs GT Team Analysis
राजस्थान रॉयल्स (rr vs gt today match)अभी तक के आईपीएल में सबसे सफल और बैलेंस टीम नजर आती है, रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं | राजस्थान रॉयल्स की कप्तान Sanju Samsan और रियान पराग भी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं. उनके गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी पिछले मैच में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप विनर बने थे |वही बात करें गुजरात टाइटंस की उनके सलामी बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर पाए, बस यंग सई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के लिए फॉर्म में नजर आ रहे हैं उनके बॉलर मोहित शर्मा भी फॉर्म में है तो यह मैच काफी टॉप होने की संभावना है।
राजस्थान रॉयल्स वर्सस गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस(rr vs gt today match) के बीच अब तक 5 मैच खेले गए जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा उन्होंने 5 में से 4 मैच जीते हैं, वही राजस्थान में सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज किया बात करें जयपुर के स्टेडियम पर तो अभी तक सिर्फ एक मैच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है।
Venue | Matches Played | Rajasthan Royals Wins | Gujarat Titans Wins |
All Venues | 5 | 1 | 4 |
Sawai Mansingh Stadium, Jaipur | 1 | 0 | 1 |
Jaipur Stadium Pitch Report in hindi
Total IPL Matches Played | 55 |
Matches Won by Teams Batting First | 20 |
Matches Won by Teams Batting Second | 35 |
Average First Innings Score | 165 runs |
Average Second Innings Score | 150 runs |
Highest Team Score | 246 runs |
Lowest Team Score | 70 runs |
RR vs GT Today Match Pitch Report। Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report) में अब तक आईपीएल के 55 मैच खेले गए हैं, टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अब तक 35 बार जीती है वही 20 बार दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम जीती है | इस पिच पर पेस और स्पिन दोनों गेंदबाजों को मदद मिलती है पर तेज गेंदबाजों को ज्यदा मदद मिलती है, इस पिच पर 165 रन का एवरेज फर्स्ट इन्निंग्स स्कोर है वही सेकंड इनिंग में सिर्फ 150 रन का स्कोर बनाया गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 246 रन का हाईएस्ट स्कोर बना है वही 70 रन का लोएस्ट स्कोर बनाया है |
Rajasthan Royals VS Gujrat Titans Possible Playing 11
Rajasthan Royals Possible Playing 11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल
Gujrat Titans Possible Playing 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.