IPL Points Table: ऑरेंज कैप, पॉइंट टेबल, पर्पल कैप अपडेट…Kohli पछाड़ ये बल्लेबाज़ बना NO. 1

5/5 - (2 votes)

Mi Vs RR IPL Match:– मुंबई से वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियन ( MI ) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में राजस्थान रॉयल ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया, टॉस जीतकर पहले दिन गेदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल ने किया| यह फैसला राजस्थान रॉयल का बिल्कुल सही साबित हुआ उन्होंने गेदबाजो के आगे मुंबई इंडियंस को सिर्फ 125 रन पर निर्धारित 20 ओवर में बनाऐ यजुवेंद्र चहल और ट्रेंट बौल्ट ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में 125 रन की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल के भी शुरुआत अच्छे नहीं रहे उन्होंने भी 50 रन के अंदर अपने ओपनर और जोस बटलर को गवा दिया रियान पराग और R.आश्विन ने RR की पारी को संभाला, पराग ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल रही है मुकाबला 16 ओवर में 126 रन बनाकर जीत लिया| इसी जीत के साथ राजस्थान रॉयल की इस आईपीएल सीजन 2024 में लगातार तीसरी जीत है, राजस्थान आईपीएल प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

राजस्थान रॉयल की जीतन से प्वाइंट टेबल में बड़ा उलट फेर

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल सीजन 2024 की यह लगातार तीसरी जीत है, इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल आईपीएल पॉइंट्स टेबल ( IPL POINTS TABLE)में टॉप पर पहुंच चुकी है, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग टॉप पर थी। मुंबई के खिलाफ राजस्थान की जीत की वजह से वह आईपीएल प्वाइंट टेबल पर टॉप पर चली गई है। मुंबई इंडियंस के लगातार तीसरी हार की वजह से वह आईपीएल प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे स्थान पर चली गई है।

रियान पराग ने की विराट कोहली की बराबरी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 रन की पारी खेलने वाले रियान पराग ने इस आईपीएल सीजन में तीन मैच में 181 रन बनाकर विराट कोहली की बराबरी की है, कोहली ने भी इस सीजन में 181 रन बनाकर ऑरेंज कैप ( Orange cap ) अपने नाम की थी । अब रियान‌ पराग विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनकर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गया है।

विराट-रियान के सामान रन होने के बावजूद कैसे बने नंबर वन रियान पराग

विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में 181 रन बनाया है और रियान पर ने भी इस सीजन में 181 रन बनाया है, फिर भी आईपीएल के सीजन में रिहान पराग को ऑरेंज कैप मिली है| विराट कोहली ने 140 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं औररियान पराग ने 160 स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं | रियान ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं और जबकि कोहली ने 7 छक्के लगा इसलिए सामान रन होने के बावजूद रियान पराग आईपीएल के सीजन में ऑरेंज कैप के आपके हकदार है।

Orange Cap in IPL 2024 List Players

पर्पल कैप पर मुस्तफिजुर रहमान का कब्जा

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इस आईपीएल सीजन में अबतक 7 विकेट लिए हैं, वह अब भी पर्पल कैप के हकदार हैं, मुंबई के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद याजुवेंद्र चहाल आईपीएल पर्पल कैप ( Purple Cap )टेबल में 2 स्थान पर पहुचे है.

Purple Cap in IPL 2024 List Players

IPL Points Tables

Share This Article
Follow:
मैंने बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (B.Mass) की डिग्री प्राप्ति की हैं. किसी भी विषय पर लिखना काफी पसंद हैं. मैं विभिन्न विषयो की समझ रखता हूं और उसको लोगो के सामने रखना मुझे काफी पसंद हैं. कलम मेरी साथी हैं, जो हर पल मेरे विचार और भावनाओं को सजाने में मदद करती है. धन्यवाद
Leave a comment