RR Vs GT IPL Match Highlights:- इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024, मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में हुआ। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। इस तरह गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के लगातार चार मैच जीतने के बाद आईपीएल 2024 में उनकी पहली हार है. राजस्थान के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद है। तो आईए जानते हैं इस पोस्ट में इस मैच का पूरी हाईलाइट और dream11 में कौन सा व्यक्ति बन 3 करोड़ का इनामी।
RR vs GT Live Score : गुजरात ने राजस्थान को तीन विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस टास जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जवाब में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज करने आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन और फॉर्म में चल रहा है युवा बल्लेबाज रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद में 68 रन बनाएं इस पारी में उन्होंने 7 चौके के और दो छक्के लगाए, उनका साथ देते हुए रियन पराग ने भी 48 गेंद पर 76 रन बनाएं इस बार में उन्होंने जबरदस्त 5 छक्के और तीन चौके लगाए, इस तरह निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स में तीन विकेट होकर 196 रन बनाएं।
जवाब में 197 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन की शुरुआत काफी शानदार रही उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी , कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेद पर 72 रन बनाए उनके साथ देते हुए साई सुदर्शन 29 गेंद पर 35 रन बनाए।
राशिद खान का जलवा रोमांचक आखरी ओवर
आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान गुजरात टाइटंस को 6 गेंद में 15 रन की जरूरत थी, गुजरात टाइटंस के आलराउंड राशिद खान ने अपने बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए मात्र 11 गेंद में 24 रन बनाएं, इस तरह गुजरात स्टेटस ने इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में मैच जीता।
Dream11 पर कौन बना विनर Yesterday Dream 11 Winner Name
dream11 फेंटेसी क्रिकेट एप्स डेली कोई ना कोई विनर बनता रहता है, (yesterday dream 11 winner name) पर गुजरात टाइटल बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में महादेव भक्त बिहार के रहने वाले भीम कुमार ने ग्रैंड लीग में 3 करोड रुपए का पहला जैकपोट इनाम जीता। उनके dream11 टीम rajasthan Royals vs Gujarat Titans मैच में today dream 11 winner points 899.5 टोटल प्वाइंट्स बने उन्होंने संजू सैमसंग को अपना कप्तान और रियान पराग को अपना उप कप्तान बनाया था, हैरानी की बात ये है की भीम कुमार ने सिर्फ 1 ड्रीम 11 टीम बनाकर ये 3 करोड़ का इनाम जीता ।
दूसरे स्थान पर रहे मध्य प्रदेश के खगेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने ग्रैंड लीग में 1 करोड रुपए का इनाम जीता, उनके टोटल पॉइंट 896 बनाए थे, उन्होंने संजू सैमसंग को कप्तान और शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया था।