मंडी भाव

आगामी तीन दिनों में प्रदेश के इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश

Rate this post

Monsoon Alert in Rajasthan : राजस्थान में प्री-मानसून का दौर फिर से शुरू होगा। मौसम विभाग द्वारा 27 व 30 जून को राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

?आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिनों में #मानसून_प्रवेश करने की प्रबल संभावना है।*

?दिनांक 28 जून से पूर्वी राजस्थान के #कोटा, #उदयपुर, #भरतपुर, #जयपुर व #अजमेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ #बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 28-29-30 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।*

?मानसून के आगे बढ़ने के क्रम में थंडरस्टॉर्म गतिविधियों (Thunderstorms) में भी बढ़ोतरी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 27-28 जून से कहीं-कहीं आकाशीय बिजली/वज्रपात होने की भी संभावना बनी रहेगी।*

? पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है।*

Jaipur Weather Forecast Today

Jaipur Weather Forecast Today

तात्कालिक पूर्वानुमान दिनांक : 26/06/2022 उद्गम समय 1700 IST(आगामी दो-तीन घंटों तक मान्य)

बांसवाड़ा, डूंगरपुर,बारां(पूर्व) तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा/ अचानक तेज हवाएं/अपेक्षित हवा की गति 30-40 Kmph होने की संभावना है।

सोर्स: उक्त जानकारी मौसम केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) द्वारा प्रकाशित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button