IPL 2024 SRH Vs MI Match -: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में रनों का पहाड़ खड़ा किया सनराइजर्स हैदराबाद में टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन का बड़ा लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा. जवाब में मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवर तक अच्छी खासी बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 246 रन बना सके और यह मैच मुंबई इंडियंस 31 रन से हार गई।
SRH vs MI सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने आए अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, हेड ने मात्र 24 गेंद में 62 रन ठोक डालें उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल की विकेट के बाद बैटिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने भी मात्र 23 दिन में 63 रन को ठोंक डालें उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए.अभिषेक शर्मा आउट होने के बाद एडम अकरम और हेनरी कालसन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई की हेनरी कार्लसन ने सिर्फ 34 गेंद में 80 रन कुट डालें उन्होंने इस पारी में 7 छक्के 4 चौके लगाए, उनके साथ निभाते हुए एडम मकरान ने भी 28 गेंद में 42 रन ठोक डालें इस तरह 20 ओवर में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद में 277 रन बनाए।
SRH vs MI सनराइजर्स बनाम इंडियंस आईपीएल का हाईएस्ट स्कोर
जवाब में दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी शुरुआत काफी अच्छी रही, रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 12 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए उनके साथ बैटिंग करने का इशान किशन ने भी ताबड़तोड़ में 34 रन बनाए । दोनों के विकेट जाने के बाद नमन धीर और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और उन्होंने 84 रन की पार्टनरशिप की इस पार्टनरशिप में तिलक वर्मा ने मात्र 34 गेंद में 64 रन बनाएं उनकी पारियों में 6 छक्के और 2 चौके लगाए उनके बाद बैटिंग करने टीम डेविड ने भी अच्छे से रन बनाए उन्होंने 22 गेंद में 42 रन बनाए। हार्दिक पांड्या और शेफर्ड जल्दी आउट होने की वजह से मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 246 पर सीमट गई इस तरह हैदराबाद में यह मैच 31 रन से जीता।
IPL 2024 MI vs SRH हैदराबाद-मुंबई मैच में बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
- आईपीएल इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया है, इससे पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में 263 रन का स्कोर बनाया था इनका यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद में तोड़ते हुए 277 रन का नया रिकॉर्ड बना इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड बने जैसे की
- टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया 277 रन का स्कोर t20 इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
- दोनों टीमों ने इस मैच में कुल मिलाकर 523 की रन बनाए जो की t20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड है।
- एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड इस मैच में बन गया हैदराबाद में अपनी पारी में कुल 18 छक्के मारे जबकि मुंबई ने 20 छक्के लगाए इसके साथ इस मैच में टोटल 38 छक्के लगाए जो की एक t20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
- मुंबई इंडियंस ने 277 रन का पीछा करते हुए 246 रन बनाए यह भी एक रिकॉर्ड है किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बनाया गया स्कोर है।
- इससे पहले किसी भी आईपीएल के मैच में 10 ओवर में इतने रन नहीं बने, हैदराबाद में 10 ओवर में 148 रन बनाए थे जो की एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Highest team total in IPL History | Sunrisers Hyderabad scored 277 runs, breaking the previous record of 263 runs by RCB. |
Fourth highest score in T20 cricket history by SRH | Sunrisers Hyderabad’s total of 277 runs ranks fourth in the history of T20 cricket for highest scores. |
Highest combined total runs in a T20 match | Both teams collectively scored 523 runs, setting a new T20 cricket record. |
Most sixes hit in a single T20 match | A total of 38 sixes were hit in the match, with Hyderabad hitting 18 and Mumbai hitting 20. |
Most runs chased in an IPL match | Mumbai Indians chased 277 runs to score 246, setting a new record for the highest successful chase. |
Most runs scored in the first 10 overs of an IPL match | Sunrisers Hyderabad scored 148 runs in the first 10 overs, establishing a new world record. |