PBKS Vs DC Dream 11 Team Prediction :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्या आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के भुज मैच होगा या मैच दिन के 3:30 बजे चंडीगढ़ के नए यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। करीब डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत के लिए यह मैच बात और कप्तान के तौर पर काफी आयाम होगा, तो आईए जानते हैं इस मैच में किसका पलड़ा भारी है और क्या है पिच का मिजाज और dream11 फेंटेसी टीम Prediction के लिए अंत तक पढे।
PBKS Vs DC Head To Head Matches
पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच खेले गए जिसमें से पंजाब में 16 मैच में जीत दर्ज किया है और दिल्ली ने भी 16 मैच में जीत दर्ज कि है इसमें दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का दिख रहा है। बात करें पिछले 10 मैच के तो इसमें दिल्ली का पलड़ा पंजाब से ज्यादा भारी दिख रहा है पिछले 10 मैच में पंजाब में सिर्फ 3 मैच जीते और दिल्ली कैपिटल ने 7 मैच में जीत दर्ज की।
Series | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) Season 17 |
Match | PBKS Vs DC Match 2 |
Time | 3:30 PM |
Venue | Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium |
TV Streaming | Star Sports Network |
Mobile Streaming | JioCinema App |
PBKS Vs DC पिच रिपोर्ट (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Pitch Report )
PBKS Vs DC बीच खेले जाने वाला मैं चंडीगढ़ के महाराजा यादेवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा बात करें पिच रिपोर्ट की तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है और तेज गेंदबाजों को यह पिच काफी सूटेबल है,अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाज है .
PBKS Vs DC Dream 11 Team Prediction Hindi
PBKS Vs DC Dream11 Team Prediction: पंजाब वर्सेस दिल्ली Dream11 टीम प्रिडिक्शन इस तरह से अपना बनाए टीम, जितने से कोई नहीं रोक सकता
PBKS Vs DC Possible Playing 11
Delhi Capital Playing 11:- ऋषभ पंत (कप्तान) पृथ्वी शाह, मिशेल मार्श ,डेविड वार्नर, जैक फेजर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नोख्या
Punjab King s Playing 11:- शिखर धवन (कप्तान) जॉनी बेस्टो, परब सिमरन सिंह,अथर्व तायडे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) लियम लिविंगस्टन, सैम करण, कागिसो राबड़ा,हर्षल पटेल, राहुल चहर और अरशदीप सिंह
PBKS Vs DC Match Prediction
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच अब तक आईपीएल में 32 मैच खेले हैं दोनों की टीम ने 16-16 मैच जीतकर बराबरी का मुकाबला है पर पिछले 10 मैच में दिल्ली में 10 में से 7 में जीत किया पंजाब में सिर्फ 3 मैच में जीत दर्ज किया इसलिए दोनों के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है। ऋषभ पंत भी वापसी कर रहे हैं बात कू दिल्ली की गेंद बजी काफी अच्छी दिख रही है इसलिए इस मैच में दिल्ली काफी मजबूत नजर आ रही है और इस मैच में DC बाजी मार सकते हैं।