भारत में सबसे ज्यदा बिकने वाली दो पहिया स्कूटर की बात करे तो ACTIVA का नाम सबसे आगे आता है, सबसे पसंद किये जाने वाली स्कूटर Activa है.
बात करे ACTIVA की इसके हर साल नए नए वरिएन्त मार्किट लांच होते है , पिछले साल 6G लॉन्च करने के बाद होंडा ने इस साल एक्टिवा में नया 7G मॉडल लॉन्च किया है.
ACTIVA 7G के नए मॉडल की बात करे to कंपनी ने उसमे बेहतरीन बदलाव किये है , उसमे होंडा ने 2 वरिएन्त लांच किये है, ACTIVA 7G PRO और ACTIVA 7G Sports.
ACTIVA 7G PRO मॉडल में कंपनी ने हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया है जो पिछली 6G से और भी ताकतवर इंजन है.
ACTIVA 7G Sports में कंपनी ने 125 CC का BS6 इंजन दिया है , जो अबतक का सबसे ज्यदा Powerfull इंजन है .
ACTIVA 7G PRO मॉडल की कीमत कंपनी ने 80,000 एक्स-शोरूम राखी है.