भारत में बनी लोगों की पहली पसंद.., 50 पैसे KM का माइलेज देगी ये Electric Car, देखिये !

Maruti Dzire इलेक्ट्रिक किट की ऑन-रोड प्राइस देखें

Ye Electric Car Degi 50 Paise Me 1km Ka Mileage: भारत में बनी लोगों की पहली पसंद.., 50 पैसे KM का माइलेज देगी ये Electric Car, देखिये ! इन दिनों जैसे -जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वैसे ही इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग अब तो पुरानी गाड़ियों में भी इलेक्ट्रिक किट लगवाने का प्लान करने लगे हैं. मारुती डिजायर में लगी यह इमोर्टिड किट अपने सिंगल चार्ज में ही 300 किमी का सफर तय करा रही है. बताया जा रहा है कि इसने इलेक्ट्रिक किट में बूम ला दिया है, क्योंकि पहले से ही मारुती की डिजायर कार की मार्केट रिसेल वेल्यू काफी अच्छी है.
Dzire Travel EZ डिजायर ट्रैवल ईज़ी
आप पुरानी गाड़ी मे ये इलेक्ट्रिक किट लगवाकर काफी अच्छी बचत कर सकते हैं. इसी कोशिश को ध्यान में रखते हुए पुणे बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट लेकर आई है, जिसे मार्केट में काफी सराहना मिल रही है। आपको बता दें कि जो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने पेश की है, उसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन पोलो और शेवरले बीट जैसी हैचबैक में भी फिट किया जा सकता है.
Dzire Travel EZ डिजायर ट्रैवल ईज़ी
सिंगल चार्ज पर इनकी बैटरी रेंज 120 किलोमीटर तक की हो सकती है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर सिडैन के लिए दो अलग-अलग ईवी कन्वर्जन किट के ऑप्शंस हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ के रूप में हैं. बाजार में इनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक के बीच है. साथ ही आपको जीएसटी भी देना पड़ेगा. याद दिला दें कि आपको पहले 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर डिजायर के लिए यह किट बुक करानी होगी. फिर अगले 6 महीने में इसकी डिलीवरी होगी.
Dzire Travel EZ डिजायर ट्रैवल ईज़ी
मारुति सुजुकी डिजायर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड के बारे में कंपनी का दावा करती है कि Dzire Drive EZ को सिंगल चार्ज में आप 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं. Dzire Travel EZ को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 250 किलोमीटर तक चला सकते हैं। डिजायर ड्राइव ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है. जबकि डिजायर ट्रैवल ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में करीब 8-10 घंटे का समय लग जाता है। इन इलेक्ट्रिक किट्स के लिए टॉप स्पीड भी लिमिट रखी गई है और इनसे आप कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से ही चला सकते हैं.