इन दिनों में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने खूब वायरल हो रहे हैं. अपने एक-एक स्टेप पर फैंस को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी के डांस वीडियो स्पीड से देखा जाता हैं. सपना चौधरी का जल्द ही आने वाले नए गाने “कामिनी” (Kaamini) का टीजर वीडियो को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है.
जल्द ही देसी स्टार सपना पब्लिक के बीच में एक नया सॉन्ग लेकर आ रही हैं. सपना के इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग का टाइटल है “कामिनी” है. इस नए वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सूट में बहुत ही खुबसूरत नजर आ रही हैं. डांसिंग स्टार का यह देसी अंदाज पब्लिक को खूब पसंद आ रहा है.
देखें टीजर वीडियो-
Video: “कामिनी” बन लोगों का दिल चुराने आ रही हैं सपना, फैंस ने लुटाया प्यार- देखें वीडियो
दस सेकेंड के इस टीजर वीडियो में सपना चौधरी आँगन में हैं. इस वीडयो को अभी तक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका हैं. देसी अवतार में एक्ट्रेस किसी को फटकारते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में केवल म्यूजिक है. फैंस इस नए सॉंग का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.