Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

विक्की कौशल ने बताई अपने बेडरूम की वो बात जिसे सब जानना चाहते थे, खुलकर कहा – बिस्तर पर कटरीना मुझे….. – Akashera

Rate this post



विक्की कौशल ने बताई अपने बेडरूम की वो बात जिसे सब जानना चाहते थे, खुलकर कहा – बिस्तर पर कटरीना मुझे…..

करण जौहर इन दिनों अपने विवादित टॉक शो कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कॉफी विद करण का सातवां सीजन दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। इस शो पर अब तक बहुत से सेलिब्रिटी आ चुके हैं जिन्होंने बेहद ही मजेदार और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पहले के सीजन में करण जौहर किसी की डिवोर्स या पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा खुलकर सवाल नहीं कर पाते थे। तो वहीं इस सीज़न में उनके लिए ये सब करना बेहद आम बात हो गई है।

करण जौहर के शो में अब तक जितने सितारे आए हैं उन्होंने उन सभी से उनके बेडरूम तक के सवाल कर लिए हैं। होस्ट करण जौहर अपने शो में आने वाले गेस्ट्स से उनकी शादी, अफेयर और फैंटसी के बारे में खुलकर बात करते हैं। पिछले दिनों उनके शो में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे। ये पहला मौका था जब शादी के बाद विक्की कौशल करण जौहर के चैट शो में पहुंचे थे। ऐसे में करण ने उनसे बेहद पर्सनल सवाल कर लिए।

73b8a97e 6c49 4d1f a46d 919ab25e1e75

करण जौहर ने विक्की से पूछा बेडरुम से जुड़ा सवाल: बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना की शादी फैन्स के लिए काफी हैरानी भरी थी। कॉफी विद करण के सीज़न 6 से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। ऐसे में उनकी लव स्टोरी और शादी को लेकर करण ने ऐसे बहुत से सवाल किए थे जो फैंस जानना चाह रहे थे। करण ने विक्की से पूछा- आपके में और कटरीना कैफ में अच्छा कुक कौन है? इस सवाल के जवाब में विक्की ने कहा- हम दोनों को ही खाना पकाना नहीं आता है लेकिन कटरीना मुझसे ज्यादा अच्छे अंडे बनाती हैं।

कौशल ने बताई अपने बेडरूम की वो बात जिसे

करण जौहर इसी सवाल पर कहा रुकने वाले थे। इसके आगे उन्होंने विक्की से बेडरूम से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। करण ने पूछा- कटरीना और आप में से ज्यादा रोमेंटिक कौन है? इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल ने कहा– कटरीना ज्यादा रोमेंटिक है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी जोर पकड़ रही थीं।

बच्चों को लेकर विक्की ने दिया ये जवाब: ऐसा भी कहा जा रहा था कि विक्की कौशल कटरीना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट इसी शो में करने वाले हैं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। लेकिन जानकारी पाने के लिए करण जौहर ने विक्की से ये पूछ लिया कि दोनों में बच्चों के साथ कौन ज्यादा बेहतर है। इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल ने अपना नाम लिया। करण ने आगे उनसे पूछा- कटरीना कैफ सुपरस्टार हैं और इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा था कि आप कटरीना कैफ शादी करेंगे? इस सवाल के जवाब में विक्की ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था।

साल 2018 में कॉफी विद करण 6 के दौरान उन्हें पहली बार पता चला कि कटरीना ये जानती हैं कि वो एग्जिस्ट भी करते हैं। बता दें कि सीज़न 6 में कटरीना कैफ ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो और विक्की कौशल ऑन स्क्रीन अच्छे दिखेंगे। उसके बाद से विकी कौशल ने इस पर रिएक्ट किया था और चुपके चुपके इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।

Read Also-

Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button