उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की सारी हदें पार की और बिना इनर के फ्रंट ओपन हुडी टॉप पहना, देखें तस्वीरें

उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की सारी हदें पार की और बिना इनर के फ्रंट ओपन हुडी टॉप पहना– ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मशहूर हुईं उर्फी जावेद ने अपने कारनामों से सभी को हैरान कर दिया है. वहीं उर्फी ने शो में अपने खेल से फैन्स को Surprise दिया.
अब शो के बाद वह अपने Dressing Sense से फैंस को Surprise दे रही हैं. वह अपने Bold Look को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती हैं. कई बार उर्फी के फैंस उनके Dressing Sense को समझ ही नहीं पाते कि उन्होंने क्या पहना है. इस वजह से उन्हें कई बार Troll भी किया जा चुका है। इसी बीच उर्फी एक बार फिर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। यहां देखें तस्वीरें
Urfi Javed की Viral Picture को बॉलीवुड के मशहूर Celebrity Photographer योगेन शाह ने अपने Instagram Account पर शेयर किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने बिना इनर वियर के Front Open सिमरी हुडी टॉप पहना हुआ है. वहीं उर्फी ने Matching Skirt कैरी की है.
Read Also- मौनी रॉय ने ब्लैक लहंगे और शीर ब्लाउज में करवाया बोल्ड फोटोशूट
इस Dress में उर्फी बेहद हॉट लग रही हैं. हमेशा की तरह इस Picture पर फैंस के Reaction आ रहे हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी का Confidence देखने लायक है. इस पर एक यूजर ने Comment करते हुए लिखा, ‘बकवास ड्रेस और बकवास Dressing Sense। पता नहीं लोग इसे क्यों पहनते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें कपड़े पहनना पसंद नहीं है.’
आपको बता दें कि हाल ही में Urfi Javed को Mumbai Airport पर स्पॉट किया गया। इस दौरान Urfi Javed ने जो टॉप पहना हुआ था वह पूरी तरह से Transparent था। यह देख Social Media Users के भी होश उड़ गए। Urfi Javed ने ब्लैक मेश टॉप पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने Black Pa भी पहनी हुई थी।
वहीं उर्फी के Transparent Top में आगे की तरफ सिर्फ पतला कपड़ा था. उर्फी के इस Bold Look को देख Social Media Users के भी पसीने छूट गए हैं. हालांकि Urfi Javed भी अपने इस Different Look को लेकर Trollers के निशाने पर आ गई हैं।