Bollywood

Ullu एप पर एक बार फिरसे पलंग तोड़ने आ रहा है दामाद जी का दूसरा पार्ट, चादर में छिपकर ही देखना यह Web Series

2/5 - (3 votes)

Damaad Ji Season 2 Part 2 : इस वेब सीरीज में हुई सारी हदें पार, पहले की तरह दूसरा पार्ट भी मचाएगा बवाल

 Damaad Ji Season 2 Part 2 : इस वेब सीरीज में हुई सारी हदें पार, पहले की तरह दूसरा पार्ट भी मचाएगा बवाल,
Image Source-ullu.com

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे तो कई चैनल है जिनको लोग बेहद चाव से देखना पसंद करते है लेकिन उल्लू प्लेटफार्म की बात ही अलग है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म में उल्लू एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे कुछ ऐसे अतरंगी दृश्यों वाले वेब सीरीज आते हैं जिसको अकेले में देखना ही बेहतर होता है। ऐसा ही एक वेब शो उल्लू पर प्रसारित हुआ था 3 महीने पहले जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और इस वेब सीरीज का क्रेज इतना ज्यादा है की लोगो को दूसरे सीजन का इंतेजार भी नहीं हो रहा। हम बात कर रहे उल्लू प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज “दामाद जी” के बारे में जिसको फैंस ने भरपूर प्यार दिया और पहले सीजन के खतम होने के बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार भी करने लगे है। आइए आपको बताते है ऐसी क्या खास कहानी है इस सीरीज की जिसके लोग दीवाने हुए जा रहे है।

दामाद जी के दूसरे सीजन की डेट आई सामने

इस वेब सीरीज ने OTT Platform पर तहलका मचा रहा है Damad ji वेब सीरीज का part 2,देखे यहाँ
Image Source-ullu.com

उल्लू प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज दामाद जी का क्रेज इन दिनों अलग ही लेवल पर चल रहा है। इस वेब सीरीज में एक सास और उसके दामाद के प्यार को दिखाया गया है जिसमे सिर्फ अतरंगी दृश्य ही नही बल्कि उसके अलावा इमोशन और कुछ रोमांटिक बाते भी है। इस वेब सीरीज का पहला भाग जुलाई में ही 7 तारीख को आया था और फैंस ने इसके दूसरे सीजन के पहले भाग को इतना पसंद किया को जल्दी ही मेकर्स अब इसका दूसरा भाग भी लेकर आ रहे है। इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में आयुषी जायसवाल और राजसी शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थी और बताया जा रहा है कि सीजन के दूसरे भाग में भी वह मुख्य भूमिका में ही नजर आएंगी। आइए आपको बताते है की आखिर कब रिलीज होगी दामाद जी के दूसरे सीजन का दूसरा भाग और क्या रहेगी इसके आगे को कहानी

इस तारीख को आने वाला है दामाद जी का दूसरा भाग, यह रहेगी कहानी

दामाद जी वेब सीरीज के दूसरे भाग में कहानी वही से शुरू होगी जहा से पहला भाग समाप्त हुआ था। रंजना दूसरे भाग में घर नही जाने के लिए जानबूझ कर सीढ़ियों से गिरने का नाटक करेगी तब कुमुद अपने पति मोहन से अपनी मां की देखभाल करने के लिए मदद मांगेगी और फिर तब शुरू होगा सास और दामाद के बीच का असली खेल। इस आगामी सीजन में मोहन और रंजना के अलावा मोहन का दोस्त भी कुमुद के साथ अंतरंग होते नजर आएंगे जिसकी वजह से इस सीजन के दूसरे भाग में दर्शकों को और भी मजेदार ट्विस्ट देखने के मिलेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर प्रसारित होने वाला यह वेब शो जुलाई के तीसरे सप्ताह में रिलीज हो जायेगा जिसका इंतेजार फैंस को अभी से ही नही हो रहा। इतना तय है को दामाद जी के दूसरे भाग में दर्शकों को पहले पार्ट से भी ज्यादा मजा मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button