बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लेस्बियंस सीन दिखाकर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लेस्बियंस सीन दिखाकर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया: नमस्कार दोस्तों ऐसे तो हम सभी देखते हैं कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अक्सर अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन देते हुए नजर आती हैं। वैसे भी आजकल के दर्शकों को यही सब पसंद आता है और वेब सीरीज में भी कई बार इस प्रकार की सीन देखने को मिल जाते है।
Read Also: लैसबियन पर आधारित है Hokyo app की टीना मीना वेब सीरीज
लेकिन आज हम बात करने वाले हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जो कि बॉलीवुड में या फिर अन्य वेब सीरीज में लैसबियन का किरदार निभा चुकी है। हमारी लिस्ट में सबसे पहले जोड़ी आती है शबाना आजमी और नंदिता दास की जो कि अक्सर इंटिमेट सीन देती रहती है लेकिन कई बार लैसबियन किरदार भी निभा चुकी है।
हमारे लिस्ट में अगला नाम आता है कल्कि और सयानी गुप्ता जोड़ी का जोकि लैसबियन किरदार निभा चुकी है लेकिन फिर भी मार्गेरीटा विद ए स्ट्रॉ में इन्होंने इंटीमेट सीन भी दिए हैं। अमृता अरोड़ा और ईशा कोपिकर ने 2014 में आई गर्लफ्रेंड में लैसबियन का किरदार निभाया था। डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी ने इंटीमेट सीन किया था जिसमें दोनों एक दूसरे से चिपकी हुई नजर आ रही थी।
हीरोइन फिल्म में करीना कपूर और शहाना गोस्वामी दोनों एक दूसरे के साथ मजे लेते हुए नजर आ रही थी। सनी लियोन और संध्या मृदुल ने रागिनी mms2 में इंटीमेट सीन दिया था जिसके हर कोई दीवाना हो गया था। स्वरा भास्कर और रश्मि इस जोड़ी ने भी काफी सारे इंटिमेट सीन दिए हैं जिन्हें देखकर हर कोई पागल हो गया था।
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि आखिरकार लैसबियन का मतलब क्या होता है और बॉलीवुड में कहां कहां पर है यह सब देखने को मिलता है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसी प्रकार की अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सेव करें।