मुझे मजा नहीं आ रहा लिखकर शख्स ने दिया इस्तीफा, वायरल हो रहा नौकरी छोड़ने का मजेदार लेटर

मुझे मजा नहीं आ रहा लिखकर शख्स ने दिया इस्तीफा– Industrialist Harsh Goenka अक्सर Social Media पर अजीबोगरीब Post Share करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक Photo Share की है जो कार्यालय में राजेश नाम के किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया Resign लगता है (मैने इस्तीफा पत्र पर मजा नहीं आ रहा लिखता है)।
आज के समय में लोगों के लिए पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी है नौकरी से संतुष्टि। यानी नौकरी में जो संतुष्टि, खुशी और शांति मिलती है। बहुत से लोग नौकरी की Complications से इतने परेशान हो जाते हैं कि वे Anxity में चले जाते हैं।
बहुत कम लोग होते हैं जिनमें नौकरी छोड़ने की हिम्मत होती है क्योंकि बिना नौकरी के गुजारा करना मुश्किल होता है। लेकिन ऐसा लगता है कि एक व्यक्ति ने नौकरी का तनाव सहन नहीं किया और यह कहते हुए सीधे Resign दे दिया कि उसे मजा नहीं आ रहा है।
Industrialist Harsh Goenka अक्सर Social Media पर अजीबोगरीब Posyt Share करते रहते हैं। उनके कई पोस्ट इतने Funny होते हैं कि Viral होने लगते हैं. हाल ही में उन्होंने एक Photo share की है जो Office में राजेश नाम के किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया Resign लगता है (मैने Resignation Letter पर मजा नहीं आ रहा लिखता है)।
आमतौर पर कार्यालयों में Resign डाक या लिखित रूप में बहुत ही तरीके और निश्चित पैटर्न के आधार पर ही दिया जाता है। लेकिन हर्ष ने जो Photo Share की है उसमें शख्स ने बेहद आसान शब्दों में कहा है कि वह डिजाइन कर रहा है.
This letter is short but very deep. A serious problem that we all need to solve… pic.twitter.com/B35ig45Hhs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 19, 2022
इस्तीफे की अजीब तस्वीर वायरल
हर्ष द्वारा साझा किया गया इस्तीफा राजेश नाम के व्यक्ति का है। इस चिट्ठी में उन्होंने साफ लिखा है कि वह क्यों लिख रहे हैं. उन्होंने लिखा- “प्रिय महोदय, मैं तैयारी कर रहा हूं, मुझे इसमें मजा नहीं आ रहा है।” इस पत्र के साथ 18 जून की तारीख भी संलग्न है।
Read Also- Viral Video: स्टंट दिखाने के चक्कर में हुआ बुरा हाल, मुंह के बल जमीन पर गिरा लड़का
इस अजीबोगरीब इस्तीफे को देखकर लोग काफी हैरान हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी ने अजीबोगरीब तरीके से डिजाइन किया हो। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर डिजाइनिंग से जुड़े कुछ लेटर वायरल हो चुके हैं।
क्या यह पत्र वास्तविक है?
इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अन्य लोगों की तरह आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या यह इस्तीफा असली है या किसी ने इसे ऐसे लिखा है?
कमेंट सेक्शन में देखें तो दिनेश जोशी नाम के शख्स ने लिखा है- ”सर, आपकी लिखावट बहुत साफ है, मजा आ गया.” इस कमेंट का जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा- ”तुमने मुझे पकड़ लिया है.” अब ये सुनकर लगता है कि ये इस्तीफा असली नहीं है, हर्ष गोयनका ने इसे लिखकर पोस्ट किया है.
हालांकि इस पोस्ट के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उससे पता चलता है कि वह इस पोस्ट के जरिए कंपनी के मालिकों और वरिष्ठ कर्मचारियों को ही पढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने लिखा- “यह पत्र छोटा है लेकिन इसका अर्थ बहुत गहरा है। यह एक गंभीर समस्या है जिसका समाधान हम सभी को करना है।”