एक्ट्रेस ने कहा मेरी फ़िल्म देखकर लोग कंडोम मांगा करेंगे

एक्ट्रेस ने कहा मेरी फ़िल्म देखकर लोग कंडोम मांगा करेंगे: बॉलीवुड में इन दिनों आई काफी फिल्मों में एक फिल्म काफी चर्चित है जो कि सोशल इश्यूज पर बनी हुई है जिसका नाम है जनहित में जारी। यह फिल्म बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती नुशरत भरुचा नाम की एक्ट्रेस करने जा रही है।
Read Also: इतनी कम उम्र में भी फोटोज में इतनी बोल्डनेस कि कैमरे भी शर्मा जाए
नुशरत भरुचा ने हाल ही में हुए एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कुछ सवालों के जवाब दिए जिनमें से एक मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि अगर यह फिल्म हिट रही तो लोगों का इस पर क्या रिएक्शन रहेगा।
इन्हीं सब प्रश्नों का जवाब देते हुए नुशरत भरुचा ने मीडिया कर्मियों से कहा कि यह फिल्म क्योंकि सोशल इश्यूज पर बनी है तो लोग इस पर जागरूक हो पाएंगे और इतना ही नहीं अगर लोगों को यह मुद्दे समझ में आने लगे तो लोग मेरी फिल्म देखकर कंडोम भी मांगा करेंगे।
अपने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस ने यह साफ किया कि अभी इंडिया में लोगों की जो मानसिकता है उसके अनुसार लोग कंडोम खरीदना दूर उसके बारे में सोचते भी नहीं है अगर लोग इसके बारे में सोचना चालू कर दे तो भी बहुत बड़ी बात है।