‘तारक मेहता शो’ की रीटा ‘रिपोर्टर’ ने अपने बो’ल्डनेस में दी ‘बबीता जी’ को मात, मोनोकिनी पहने पानी में लगाई आग

Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah’s Rita Reporter Aka Priya Ahuja BIKlNI Viral Photo

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Rita Reporter: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर कास्ट अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। हर किसी की अपनी एक खास कॉमिक टाइमिंग है। इसी वजह से ये शो लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये शो बीते 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अगर हम बात करें शो की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की तो हर किसी के जहन में ‘बबीता जी’ का नाम आता है, लेकिन शो की ‘रीटा रिपोर्टर’ उनसे कहीं ज्यादा बोल्ड हैं। इसी बीच ‘रीटा रिपोर्टर’ ने अपने मोनोकिनी अवतार से हर किसी को दीवाना बना दिया है।
मोनोकिनी पहन पानी में लगाई आग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में ‘रीटा रिपोर्टर’ का रोल प्रिया आहूजा ने प्ले किया है। एक्टिंग के साथ प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को क्रेजी बनाती हैं। इसी बीच प्रिया की एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

इस वीडियो में प्रिया ब्लू मोनोकिनी पहन कर पानी में आग लगाती दिख रही हैं। प्रिया का ये अवतार उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। प्रिया के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो मोनोकिनी पहन कर पूल के अंदर जाती दिख रही हैं। वहीं पानी के अंदर जाते वक्त जिस तहर से वो पोज दे रही हैं वो किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है।
वायरल हुआ था शादी का वीडियो
अपको बता दें कि हाल ही में प्रिया आहूजा ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया था। इस वडियो में प्रिया के पति मालव राजदा उनकी मांग भरते नजर आए थे। पिछले साल 19 नवंबर को प्रिया और उनके पति मालव राजदा संग दूसरी बार शादी की थी। दोनों ने ऐसा शादी के 10 साल पूरे होने की खुशी पर किया था। बता दें कि मालव राजदा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्देशक हैं।