बॉयफ्रेंड के साथ Sushmita Sen का हॉ’ट योगा- देखकर ललित मोदी का रो रो कर बुरा हाल
ब्वॉयफ्रेंड संग हॉ’ट योगा कर रही हैं सुष्मिता सेन
हमारे देश में एक खास बात है की जब भी कोई खबर वायरल होकर लोगों के हाथ लगती है तो लोग बड़े ही अटपटे तरीके से बिहैव करते हैं और खबर का पूरा जूस निकाल कर ही दम लेते हैं. परसों से एक खबर हवा में तैर रही है की सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट कर रही हैं.
बस फिर क्या था लोग टूट पड़े सुष्मिता सेन की कुंडली खंगालने. सुष्मिता का पीछे का हर इतिहास उठा उठा कर बारीकी से चेक कर रहे हैं नेटीजनस. देखा जा रहा है की सुष की उम्र क्या है, उनके पास दौलत कितनी है. लोग गूगल से पुछ रहे हैं की सुष्मिता के बॉयफ्रेंड की लिस्ट दीजिए.
इसी सिलसिले में लोगों को सुष्मिता और उनके पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल का एक विडिओ भी मिल गया है. इस विडिओ में सुष्मिता और रोहमन बड़े ही बो’ल्ड स्टाइल में योग करते दिखाई दे रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रंड रोहमन शॉल के साथ किसी ना किसी वीडियो या फोटो में सुष्मिता नजर आती ही रहती थी जब वो उसको डेट कर रही थी.
Sushmita Sen-Rohman Shawl’s ho’t ‘couple yoga’ is going Viral
उनकी हर फोटो और विडिओ तब भी बहुत ज्यादा सर्च होती थी और अब ललित मोदी के साथ नाम उछलने के बाद तो बस पूछिए ही मत. ये विडिओ उस समय का बताया जा रहा है जब कोरोना वायरस के कारण सुष्मिता और उसका बॉयफ्रेंड घर पर ही समय गुजार रहे थे. उस समय किए गए योग को लोग आज सर्च कर रहे हैं और वो भी बड़ी तेजी से. ये तस्वीरें सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने फैंस के साथ सांझा की थी.
जैसा की हम बता चुके हैं इन फ़ोटोज़ में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ योग करती नजर आ रही हैं. सुष्मिता सेन की ये हॉट योगा फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई हैं ये काफी तेजी से दोबारा से वायरल हो रही है. हालांकि हम बता चुके हैं की अभिनेत्री अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोज और तस्वीरों को लेकर पहले भी काफी चर्चा में रहती थी लेकिन अब चार गुना तेजी से लोग उनके नाम से जुड़ी हर चीज सर्च कर रहे हैं.
यहाँ देखें विडिओ योगा का