Shushant Singh Rajput ‘Dil Bechara’ Movie Review
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा‘ ऑनलाइन प्लेटफार्म डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है,
यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म है, मरने से पहले उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर 6 जुलाई 2020 को रिलीज हुआ था,
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा‘ डिज्नी हॉटस्टार पर सभी के लिए फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है।
बात करें फिल्म दिल बेचारा की तो फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी, स्वास्तिका मुखर्जी और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म दिल बेचारा इंग्लिश उपन्यासकार जॉन ग्रीन के उपन्यास The Fault in Our Star हिंदी adaptation है।फिल्म को मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने संगीत दिया है और फिल्म के गाने जैसे टाइटल सॉन्ग और फ्रेंड जोन गाने को उन्होंने गाया भी है।
Film Dil Bechara Story
बात करें फिल्म बेचारा की कहानी तो फिल्म में संजना संघी एक कैंसर पेशेंट का किरदार निभा रही है, जिस का नाम है किजी और सुशांत सिंह राजपूत मैनी नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो काफी खुशमिजाज और आशिक किस्म का लड़का है और कैंसर पेशेंट का मददगार है।
मैंनी को किजी काफी पसंद है पर किजी को मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) बिल्कुल पसंद नहीं है। मैनी बार-बार किजी (संजना संघी) को प्यार करने के लिए काफी हथकंडे अपनाता है पर किजी मैनी को बिल्कुल पसंद नहीं आता।
फिर बाद में मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) के क्यूटनेस और प्यार देखकर किजी (संजना संघी) का दिल पिघल जाता है और वह उसको अपना दिल दे बैठती है। फिर कैंसर पेशेंट होने के कारण किजी (संजना संघी) की तबीयत बिगड़ने की वजह से वह मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) को इग्नोर करने लगती है, पर मैनी (सुशांत) आखिरी दम तक किजी के साथ रहता है और आगे क्या होता है यह सब दिखाया गया है फिल्म में।
When and where to Watch Movie Dil Bechara
सुशांत सिंह की फिल्म ‘दिल बेचारा‘ को आप डिजनी हॉटस्टार पर आज रात 7:30 बजे फ्री में देख सकते हो सुशांत के फैंस के लिए और सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए फिल्म को फ्री में दिखाने का निर्णय डिजनी हॉटस्टार और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिया है।