Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

माँ बनते ही बिना ब्रा, बिना पेंट बस खुले बटन की शर्ट पहने इस अंदाज में नज़र आई सोनम कपूर – Akashera

Rate this post



माँ बनते ही बिना ब्रा, बिना पेंट बस खुले बटन की शर्ट पहने इस अंदाज में नज़र आई सोनम कपूर

बॉलीवुड की रांझणा एक्ट्रेस सोनम कपूर अब मां बन चुकी है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। इसके साथ ही सोनम और आनंद आहूजा का छोटा सा परिवार अब पूरा हो चुका है। सोनम कपूर के मां बनने के कुछ घंटों बाद उनका एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में सोनम बेबी बंप के साथ नजर आ रहीं हैं।

बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

हालांकि सोनम की जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर लोग उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल एक पॉपुलर मैगजीन के लिए कराए गए इस फोटोशूट में सोनम सिर्फ एक शर्ट पहने नजर आ रही हैं। जिसकी बटन भी खुली हुई है। इसमें उनका बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा है। मैगजीन ने फोटोशूट की तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम को उनके मां बनने पर बधाई दी।

1661243905 224 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

1661243906 211 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

मैगजीन कवर की तस्वीर देख भड़के यूजर्स: मैगजीन ने लिखा- सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा के घर बेटा पैदा हुआ है। एक्ट्रेस, मां और हमारी सितंबर कवर स्टार कहती हैं की प्राथमिकताएं बदलती हैं। और मुझे लगता है कि अब ये बच्चा मेरी प्राथमिकता होगा।सच तो ये है कि उसने इस दुनिया में आना नहीं चुना. हमने उसे लाने का फैसला किया इसलिए यह एक सेल्फिश डिसीजन हो सकता है। सोनम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

1661243907 5 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

1661243908 148 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

अब इस तस्वीर को देखकर जहां कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दी तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। सोनम के फोटोशूट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैटरनिटी फोटोशूट के लिए कपड़े उतारना जरूरी है क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा– उनके पास बहुत पैसे हैं लेकिन कपड़ों के लिए नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बिना कपड़ों के फोटोशूट कराने से उनका बच्चा सोने का पैदा होगा क्या? एक और यूजर ने लिखा– क्या बकवास है? इन दोनों सिलेब्रिटीज को कपड़े नहीं मिल रहे हैं क्या?

1661243909 996 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

1661243910 115 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

यूजर्स ने सोनम कपूर को किया ट्रोल: बता दें कि सोनम कपूर इस तस्वीर में बिना पैंट और टॉप के नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर्फ एक लॉन्ग शर्ट पहनी हुई है जिसके बटन भी खुले हुए हैं। इससे पहले हाल ही में बिपाशा बसु ने भी अपनी ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी। बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट ऐसी एक तस्वीर शेयर करके की जिसमें वो सिर्फ लॉन्ग शर्ट पहने नजर आईं। इन दिनों सेलेब्स के बीच अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी बोर्न की खबरें इसी अंदाज में शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है।

1661243910 763 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

1661243911 937 माँ बनते ही बिना ब्रा बिना पेंट बस खुले बटन

बता दें कि सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा- 20 अगस्त को हमने अपने खूबसूरत बेटे का स्वागत खुले हाथ और खुले दिल से किया। हम सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, दोस्तों को और इस यात्रा में सपोर्ट करने वाले परिवार का दिल से शुक्रिया करते हैं ये तो बस शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। बता दें कि इसी साल मार्च में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने आनंद आहूजा से शादी के करीब 4 साल बाद मां बनने का फैसला किया।

Read Also-

Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button