मां बनीं सोनम कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, नाना अनिल कपूर और पापा आनंद अहूजा ने बांटी मिठाई – Akashera
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले ही हफ्ते मां बनी हैं. सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया है. शुक्रवार की दोपहर सोनम अपने बेटे को लेकर पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पहुंच गई हैं. वहीं नाना अनिल और पापा आनंद अहूजा ने खूब मिठाई बांटी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले ही हफ्ते मां बनी हैं. सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया है. शुक्रवार की दोपहर सोनम अपने बेटे को लेकर पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पहुंच गई हैं. वहीं नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर के चेहरे पर आया नूर आप सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहूजा के शनिवार को बेटा हुआ था. लंदन में आनंद के साथ घर बसा चुकीं सोनम ने अपनी पहली डिलेवरी के लिए मुंबई को ही चुना.
पापा बनने की खुशी में आनंद अहूजा मीडिया के फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटते हुए नजर आए. आनंद और सोनम ने अपने इंस्टाग्राम से लोगों के सामने अपने माता-पिता बनने की खुशी साझा की.
मीडिया के साथ ही आनंद अहूजा ने पुलिस कर्मियों में भी मिठाई के डिब्बें बांटे.
वहीं अनिल कपूर अपने घर के बाहर नाना बनने की खुशी में कुछ ऐसे नजर आए.
एक्टर आदित्य रॉय कपूर नई-नई मम्मी बनीं सोनम और उनके परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें अनिल कपूर के साथ यूं देखा गया.
दामाद आनंद अहूजा के साथ अनिल कपूर. (Photo- Viral Bhayani)
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनम और आनंद ने मुंबई में 2018 में शादी की थी. आनंद अहूजा एक बिजनेसमैन हैं और वह बहाने नाम का फैशन लेबल चलाते हैं. इसके अलावा उनका ‘वेबनॉनवेज’ नाम का एक स्नीकर (जूते) बुटीक है
Read Also-
Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज