Viral NewsTrending

Shehnaaz Gill New Look: ऑफ शोल्डर ड्रेस में बला की खूबसूरत दिखीं शहनाज गिल, तस्वीरों ने बढ़ाया तापमान

Rate this post

पर हंसी ऊपर से इतनी हॉट ऑफ शोल्डर ड्रेस
Image Source-instagram

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हुस्न का ऐसा जादू बिखेरती हैं कि लोग उनकी हर एक तस्वीर को दिल थामकर देखते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब शहनाज मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैमरे के सामने आईं.

मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि उनके किलर लुक्स ने फैंस का दिल एक बार फिर से लूट लिया. देखिए शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें जिसमें एक्ट्रेस दरवाजे के पास खड़े होकर कैमरे के सामने अपनी नजरों से खेलती नजर आईं.

1658928619 34 बेपनाह मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

शहनाज गिल पहले भी कई बार डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं. इस बार भी  एक्ट्रेस डब्बू रतनानी के कैमरे के सामने रिवीलिंग ड्रेस पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं.

1658928620 168 बेपनाह मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

इन तस्वीरों में शहनाज ऑफ शोल्डर गाउन पहनी हुई हैं. ये ड्रेस लाइट ग्रीन और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन की है. जिसमें शहनाज की ड्रेस का ऊपर हिस्सा तो व्हाइट से है और ड्रेस का घेर ग्रीन कलर का है.

1658928622 621 बेपनाह मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

इस फोटोशूट में शहनाज बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस और बालों को बांधा हुआ है. वहीं इस ड्रेस को ब्रालेस होकर पहना है.

1658928623 0 बेपनाह मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

तस्वीरों में शहनाज कभी अपनी ड्रेस के घेर को फैलाकर पोज देती हुई दिखीं तो कभी दरवाजे के पास खड़ी होकर अपने चाहने वालों के दिलों से खेलती दिखीं. लेकिन इतना जरूर है कि हर तस्वीर में शहनाज की आंखे लोगों को अट्रैक्ट जरूर करेंगी.

1658928625 63 बेपनाह मासूमियतचेहरे पर हंसी ऊपर से हॉट ड्रेस के साथ
Image Source-instagram

इन तस्वीरों को शहनाज और मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शहनाज ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में गुलाब के फूल का आइकन शेयर किया है. एक्ट्रेस ने जैसे ही इस ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की तो फैंस जमकर कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button