शहनाज गिल सलमान खान की इस गंदी हरकत की वजह से छोड़ सकती है उनकी फ़िल्म को … जाने सच ।
शहनाज गिल सलमान खान की इस गंदी हरकत की वजह से छोड़ सकती है उनकी फ़िल्म को … जाने सच:
सलमान खान की आने वाली नई फिल्म ‘ कभी ईद तो कभी दिवाली ‘ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हेंने शहनाज गिल को कास्ट किया है जो कि इस फिल्म से ही अपना डेब्यू कर रही है ।
हाल ही में भी शहनाज गिल को सलमान खान के साथ छूट पर देखा गया था इसलिए तब ज्यादा सुर्खियां बटोरी जब सलमान खान के अपने बहनोई आयुष ने फिल्म के डायरेक्टर के साथ मतभेद होने के कारण इस फिल्म से दूरी बना ली और इस फिल्म को छोड़ने का निर्णय लिया इसी चलते शहनाज गिल ने भी फिल्म में काम न करने के बार में सोचा ।
Read Also: वानी कपूर का एक बोल्ड वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल देखिए वीडियो
शहनाज गिल की यह पहली मूवी होने के कारण उन्हें इस बात की आशंका है कि कहीं उनकी वजह से सलमान खान की मूवी फ्लॉप ना हो जाए इस डर के कारण वह अपने फैसला बदल रही है । वह नहीं चाहती कि उनकी वजह से फिल्म का कोई नुकसान पहुंचा।
सलमान खान ने किया कमिटमेंट…
भले ही शहनाज गिल की यह पहली मूवी हो जिसकी वजह से उन्हें फिल्म फ्लॉप होने का डर है मगर सलमान भाई भी अपने कहां कम है वे तो एक बार कमिटमेंट कर लेते हैं तो फिर किसी की नहीं सुनते ।यही वजह है कि वह शहनाज पर अपना पूरा भरोसा बनाए हुए हैं और उन्हें यकीन है कि वह इस मूवी के लिए बेस्ट है इसीलिए उन्हें मोटिवेट करते रहते हैं और वे नहीं चाहते कि शहनाज किसी भी नेगेटिव बात को लेकर परेशान हो शहनाज भी इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड है।
शहनाज अपने फैंस के लिए कर रही मेहनत..
शहनाज गिल की भी अपनी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है जो कि उनको सलमान खान के साथ मूवी में देखने पर आतुर है । उनकी एक्टिंग से फैंस नाराज ना हो इसी के चलते हुए दिन रात मेहनत कर रही है और अपनी हिंदी भाषा को भी सही कर रही है ।
सलमान खान ने खुद मौका दिया अपनी फीस तय करने का…
सलमान खान फैन आज दिल पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हुए उन्होंने न केवल उन्हें इस फिल्म में खुद काम करने के लिए ऑफर दिया बल्कि साथ में अपने मन मुताबिक फीस तय करने का भी मौका दिया । आम तौर पर फिल्म के प्रड्यूसर एक्टर्स से बातचीत कर के उनकी फीस तय करते है । उनको यह मौका सलमान ने खुद दिया।