देखिये किस तरह का कम्पीटिशन चल रहा है इन अभिनेत्रियों में, कौन है सबसे ज्यादा हॉट और कौन है फ्लॉप

देखिये किस तरह का कम्पीटिशन चल रहा है इन अभिनेत्रियों में, कौन है सबसे ज्यादा हॉट और कौन है फ्लॉप : इन दिनों अगर बोल्डनेस के चेहरे में बात करें तो जानवी कपूर नाम किसी के लिए नया नहीं है वह अपने तरह-तरह की पोजेज से लोगों को चौकाते रहते हैं और उनके यह पोज लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आते हैं। लेकिन इन दिनों उनको कंपटीशन देते हुए काफी नए नाम जुड़ गए हैं और उन्हीं नए नामों में से एक है ईशा गुप्ता का।
Read Also: देखिये किस तरह का फोटोशूट दिया है कियारा और वरुण ने कर दी सारी हदें पार
ईशा गुप्ता के लुक्स हमेशा से ही वीयर्ड रहे हैं लेकिन इतने प्रखर नहीं थे जितने कि आश्रम आने के बाद हुए थे। आश्रम में जैसे ही लोगों ने इनका अंदाज देखा तो इनकी फेन फॉलोइंग एकाएक बढ़ने लगी।
मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीतने के बाद बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने हिंदी सिनेमा में भट्ट कैम्प के जरियर फिल्म जन्नत 2 से कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म राज 3 में नजर आई। इस फिल्म में उनके अभिनय की आलोचकों द्वारा काफी प्रशंसा की गयी थी। महेश भट्ट ने तो उन्हें हिन्दुस्तान की ऐंजिलीना जोली की भी उपाधि दे दी थी।
उसके बाद वह अभय देओल संग फिल्म चक्र्व्यू में नजर आई। उसके बाद 2014 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म हमशक्ल में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, और राम कपूर के साथ नजर आई थी।आपको इन दोनों में से कौन पसन्द आया अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें।