देखिये क्या पहन लिया कियारा ने, दिखाई दिया सब कुछ, जानिए क्या होगा उनके फैंस का रिएक्शन इस पर

देखिये क्या पहन लिया कियारा ने, दिखाई दिया सब कुछ, जानिए क्या होगा उनके फैंस का रिएक्शन इस पर : कियारा आडवाणी अपने दौर की ऐसी अभिनेत्री है जिसके कम्पीटिशन में शायद टिक पाना और किसी अभिनेत्री के बस की बात नहीं है कबीर सिंह से भयंकर डेब्यू करने वाली अदाकारा आज पूरी इंडस्ट्री में छाई हुई है। इनके सामने हमेशा कई फिल्मों के कॉन्ट्रेक्ट तो रहते है ही साथ ही साथ लोग इनकी एक झलक के भी दीवाने हुए रहते हैं।
Read Also: देखिये किस तरह से फैशन मॉडल श्रेया ने दिए बेहद बोल्ड पोज, शर्म की कर दी सारी हदें पार
आज जो तस्वीर आपने कियारा की देखी वह उनकी फिटनेस की एक झलक है कियारा अपने फैन्स को हमेशा शोक में रखती है ही साथ ही साथ ऐसी ही अतरंगी फोटोस भी शेयर करती रहती है जो कि हर किसी को कियारा का दीवाना बनाने पर मजबूर कर दे। आप भी एक तलक फिर से उस तस्वीर को गौर से देखिए और आगे का आर्टिकल पढ़ लीजिए
कियारा आडवाणी कबीर सिंह के बाद लोगों की निगाह में आई थी और हाल ही में वे भूल भुलैया 2 में भी एक नए और मस्त मूड में नजर आई । आमिजे तोमर गाने का उनका स्केरी लुक भी लोगों को इतना रोमांटिक लगा कि वो लोगों के दिलों में बैठ गई।
अब जो तस्वीर आपने देखी उसमें कियारा ने लाल रंग का गाउन पहन रखा है कियारा ने ओपन क्लीवेज का खाश ख्याल रखा है ताकि उनके हॉटनेस के जलवे हर तरफ फेल जाए और हो भी क्यों न,शरीर का इतना मेंटेनेंस रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती।