Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

SBI लेकर आया नई और खास सर्विस, अब बैंक जाने की जरुरत नही, घर बैठे पायें अनेक सुविधाएं

Sbi whatsApp banking registration | how to register for sbi whatsApp banking | sbi whatsApp banking

Rate this post

SBI ने वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस लॉन्च करने जा रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक्स में से एक SBI ने यूजर्स के लिए WhatsApp Banking सर्विस की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. वॉट्सऐप का इस्तेमाल बड़ी आबादी करती है. ऐसे में बैंकिंग सर्विसेस का इस प्लेटफॉर्म पर मिलना यूजर्स के लिए चीजों को बहुत आसान बना देता है.

खासकर वॉट्सऐप पर बैंकिंग सर्विस मिलने से यूजर्स को अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ATM या बैंक भी नहीं जाना होगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है. यूजर्स WhatsApp पर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस जैसे डिटेल्स हासिल कर सकेगें.

बैंक ने दी जानकारी

अगर आप SBI यूजर्स हैं और वॉट्सऐप भी इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बहुत सारी चीजें आसान हो जाएंगी. यूजर्स WhatsApp पर बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें +91 9022690226 पर Hi मैसेज करना होगा. आइए जानते हैं आप किस तरह से इस सर्विस को यूज कर सकते हैं.

करना होगा रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले यूजर्स को SBI WhatsApp बैंकिंग सर्विसेस के लिए अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा.

यह भी देखें…

रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को +91 7208933148 नंबर पर ‘WAREG A/c No’ SMS करना होगा. ध्यान रहे कि यह एसएमएस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको +91 9022690226 पर Hi भेजना होगा.

whatssap logo
WhatsApp service by state bank of india

इसके बाद यूजर्स को ‘Dear Customer, Welcome to SBI WhatsApp Banking Services!’ मैसेज आएगा. यहां आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. यूजर्स को अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और डी-रजिस्टर नाम से तीन ऑप्शन मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button