Viral NewsBollywood

तलाक के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हुई Samantha Prabhu, खुले टॉप में Akshay Kumar संग कर बैठीं ऐसी हरकत

Rate this post

 

Akshay Kumar Gets Naughty With SamanthaRuth Prabhu on The Show, Akshay ने की हद पार

इस हफ्ते कॉफी विद करण (Koffee With Karan) और भी खास होने वला है क्योंकि इस बार शो में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ की हसीना सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) पहुंच रही हैं. दोनों अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं लिहाजा दोनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ रिवील करते दिखेंगे.

 

के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हुई Samantha Prabhu खुले
Image Source-hotstar

शो का प्रोमो सामने आ चुका है वहीं इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें सामंथा अक्षय संग ओ अंटावा गाने पर डांस करती दिख रही हैं वो भी नॉटी अंदाज में.

ओ अंटावा पर साथ थिरके अक्षय और सामंथा

कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें सामंथा प्रभू बॉलीवुड के टॉप एक्टर अक्षय कुमार संग ओ अंटावा गाने का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी कन्फर्टेबल है और इनका ये मजेदार डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

1658379748 384 तलाक के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हुई Samantha Prabhu खुले
Image Source-hotstar

सामंथा का ये गाना हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ था. जिसमें उनके साथ अल्लू अर्जुन थे. इस गाने ने साउथ में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा दी थी.

कॉफी विद करण में साथ नजर आएंगे दोनों

1658379755 693 तलाक के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हुई Samantha Prabhu खुले
Image Source-hotstar

सामंथा प्रभू और अक्षय कुमार दोनों हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण में सा नजर आएंगे. जहां दोनों अपनी-अपनी इंडस्ट्री को लेकर तो बातें करेंगे ही वहीं पहली बार सामंथा नागा चैतन्या संग तलाक को लेकर भी काफी कुछ रिवील कर सकती हैं. दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में अलग होने का ऐलान किया था लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ इसका खुलासा दोनों में से किसी ने भी नहीं किया. शो के एक प्रोमो मे सामंथा नाखुश शादी का कारण करण जौहर को बताती नजर आ रही हैं. यानि ये एपिसोड काफी अलग और मजेदार होने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button