समंथा ने दिखाया एक बार फिर अपने हुस्न का जलवा – Akashera.com

समंथा ने दिखाया एक बार फिर अपने हुस्न का जलवा : साउथ की इंडस्ट्री ने भारत को बहुत ही नामचीन फिल्में दी है जिनमें से विशेष पहचान बनाती है बाहुबली के जी अब और पुष्पा। इन फिल्मों ने भारतीयों को सिखाया असली सिनेमा किसे कहते हैं साउथ की इन फिल्मों की वजह से साउथ के कई चेहरे उत्तर भारत में चर्चित हो गए इन शहरों में नए सिर्फ अभिनेताओं बल्कि अभिनेत्रियों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
read Also: क्या हुआ जब टाइगर श्रॉफ के ऊपर अचनाक बैठ गयी श्रद्धा, देखें वीडियो
साउथ इंडस्ट्री की महत्वपूर्ण अभिनेत्रियों में अगर हम बात करें इन दिनों जो नाम चर्चित है वह है समांथा प्रभु का समांथा प्रभु वही अभिनेत्री है जिसने पुष्पा फिल्म में आइटम गर्ल का रोल निभाया है।
समांथा प्रभु नए केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी हमेशा में चर्चित रहती है वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ऐसी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिनको देखकर बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे चेहरों पर से हवाइयां उड़ जाती है हाल ही में समंथा ने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है जिसमें वे बेहद बोल्ड नजर आ रही है।
समंथा का यह अंदाज लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रहा है वे इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं लोगों के आंखों के सामने यह तस्वीर जाते ही उफ्फ निकल जाना तो आम बात है ही इसी के साथ लोगों के आ रहे कमेंट्स समंथा की लोकप्रियता के बारे में बता रहे हैं।