Viral NewsBollywoodTrending

Ex-Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा, करन के शो में बताया दोनों एक कमरे में बंद हो तो…

Rate this post

Samantha talks about her divorce from ex-husband Naga Chaitanya; reveals there are ‘hard feelings’

Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन.webp
Image Source-instagram

सामंथा रूथ प्रभु जो टॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही नायाब और खूबसूरत अदाकारा है जिनकी खूबसूरती पर उनके फैंस काफी फिदा है बता दें उन्होंने दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास योगदान दिया है और एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमा जगत में पहुंचाई है। सामंथा की अदाकारी के तो सभी कायल हैं।

Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन
Image Source-instagram

बता दे सामंथा ने बीते कुछ महीनों में अपने पति नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था हालांकि इस पर उन्होंने तब ज्यादा बयान नहीं दिए और यह कहती हुई नजर आई कि वे दोनों एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी नहीं रह सकते इसलिए वे अलग होने जा रहे हैं।सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने डिवोर्स से संबंधित एक पोस्ट भी शेयर की जिसके बाद उनके फैंस का दिल तो टूटा लेकिन सामंथा कहते हुए नजर आई कि वे दोनों अब आगे बढ़ना चाहते हैं और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए।

जल्द ही करने वाली है बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री

1658684251 890 Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन
Image Source-instagram

सामंथा रूथ प्रभु जो अपनी अदाकारी के झंडे अपनी डोमेस्टिक इंडस्ट्री में गाड़ चुकी है। बता दे खबरों के मुताबिक वे जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू करने वाली है। एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया कि वे आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी साथ ही विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में भी उनका खास किरदार दिखाया जाएगा जिससे यह साफ हो गया कि सामंथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

1658684252 301 Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन
Image Source-instagram

हालांकि उनकी कलाकारी और खूबसूरती के तो सब दीवाने हैं। अब हिंदी सिनेमा में भी वे अपने काम से सब को प्रभावित करने वाली है। हाल ही में वे अक्षय कुमार के साथ ‘कॉफी विद करन’ के नए सीजन में देखने को मिली जहां पर उन्होंने बहुत से राजो पर से पर्दा उठाया और अक्षय के साथ ढेर सारी मस्ती करती भी नजर आई आइए बताते हैं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर क्या बड़ी बातें बोली है।

नागा चैतन्य से बेहद खफा है समंथा

1658684254 671 Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन
Image Source-instagram

कॉफी विद करण सीजन 7 जिसे करण जोहर होस्ट करते हैं और वे अपने शो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को बुलाते हैं।सीजन के नए एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा प्रभु साथ देखने मिले और दोनों ने शो में बहुत एंजॉय भी किया। साथ ही बता दे सामंथा ने अपने अतीत को लेकर कुछ बातें भी कहीं।

1658684256 885 Ex Husband नागा चैतन्य से बेहद नफरत करती हैं समंथा करन
Image Source-instagram

करण जौहर ने जब सामंथा से पूछा कि अगर उन्हें और उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो क्या होगा तो तब सामंथा इस पर रिएक्ट करती हुई कहती है कि अगर हम दोनों एक कमरे में बंद हो तो पहले यह देखा जाए कि वहां से सारी नुकीली चीज है हटा दि हो। उनके इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वे चैतन्य से कितनी ज्यादा नफरत करती हैं और कुछ ऐसे ही कारण रहे होंगे जिनकी वजह से दोनों को एक दूसरे से तलाक लेना पड़ा हालांकि सामंथा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चर्चाओं में भी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button