Bollywood

सलमान खान की प्रमुख अभिनेत्री सई मांजरेकर, से पूछा गया मज़ेदार सवाल?

Rate this post

सलमान खान की प्रमुख अभिनेत्री सई मांजरेकर– पूर्व दबंग स्टार साई मांजरेकर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक के प्रमोशन के लिए लखनऊ में थे। साई ने अपने आगामी प्रोजेक्ट और फिल्म पर चर्चा की। संदीप उन्नीकृष्णन ने एक महान बलिदान दिया। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ईशा है, जिसमें वह मेजर के बचपन के क्रश उनकी पत्नी की भूमिका निभाती हैं।

Read Also- Urfi Javed Vs Rahul Vaidya: सोशल मीडिया पर बढ़ी दोनों के बीच जुबानी जंग

जिस दिन मुझे लगा कि मैं एक बेहतर अभिनेता बन गया हूं, साईं ने कहा कि मैं अपने पिता के साथ काम करूंगा। साईं ने अपने पिता महेश मांजेरकर के साथ काम करने समेत कई विषयों पर दैनिक भास्कर की टीम से बात की.

Follow us on Gnews

सवाल : आपकी कौन-सी मूवी आ रही है, उसके बारे में बताइए?

जवाब : मेरी मेजर मूवी आ रही है। यह मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म है। उनका अपने मां-बाप के साथ जो रैपो था। उनकी बचपन की स्टोरी दिखाई जाएगी। बहुत ब्युटीफुल एक्शन है। 26/11 के अटैक को लेकर है, जिसमें वो शहीद हुए। हमारी एक छोटी-सी कोशिश है कि हम ईमानदारी ने उनकी वह स्टोरी दिखा पाए।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद साई मांजरेकर एक पार्क में गईं। यहां पर उन्होंने कई पोज दिए।

सवाल : दबंग एक ड्रामा मूवी थी और यह एक बॉयोपिक है। दोनों में कितना अंतर है?

जवाब : जब दबंग कर रही थी, तो मुझे दूसरी चीजें भी ट्राई करनी थी कि मुझे यह भी करना है। जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई थी तो बहुत क्यूरियोसिटी थी। सबसे बड़ा चैलेंज भाषा को लेकर था। फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा में शूट हुई है। तेलुगु को लेकर दिक्कत थी लेकिन, पहला शेड्यूल होने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा था।

सवाल : महेश मांजरेकर इंडस्ट्री के बड़े डॉयरेक्टर हैं। हम उनके साथ आपको कब फिल्म करते देखेंगे?

जवाब : हंसते हुए…. पापा इतने अच्छे-अच्छे एक्टर के साथ काम करते हैं। जब मुझे यह लगने लगेगा कि मेरे अंदर का एक्टर बेहतर हो रहा है, तब उनको बोल दूंगी कि आपके साथ काम करना है।

सवाल : पहली मूवी में सलमान खान जैसे स्टार के साथ काम किया, कैसा लगा?

जवाब : सलमान सर रियल लाइफ हीरो हैं। अभी मेरी जो अगली मूवी आ रही है, वह भी एक रियल लाइफ हीरो के बारे में है। दबंग के पहले से उनको जानती हूं। बहुत हार्ड वर्क करते हैं।

लखनऊ के एक होटल में अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने आईं अभिनेत्री साई मांजरेकर मीडिया से बातचीत करती हुईं।

सवाल : नए प्रोजेक्ट कौन-कौन से हैं आपके पास?

जवाब : बात को थोड़ा टालने के अंदाज में…थोड़े हैं लेकिन, अभी वह जून-जुलाई में शूट होंगे। अभी तो मेजर के प्रमोशन के लिए ही लगे हैं। केवल उसके बारे में बात करेंगे।

सवाल : लखनऊ के खान-पान को लेकर कुछ ऑर्डर किया है?

जवाब : हंसते हुए… जी बिल्कुल। ऊपर खाना रखा हुआ है मेरे लिए। उसमें हमने गलावटी कबाब और मुगलई पराठे मंगाए हैं। चिकन मसाला है। यह सब खाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button