Viral News

OTT Hot Web Series : अन्वेषी जैन कितनी उतावली थी लेस्बियन संबंध बनाने के लिए, सजीली ने खोला राज, कैसे लिया दोनों ने मज़ा

Rate this post

Gandii Baat 2:

Top Web Series

गंदी बात का दूसरा सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था. इस वेब सीरीज को एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था और आल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था. जैसा की आप जानते हैं की आल्ट बालाजी भी एकता कपूर का ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है.

वेब सीरीज गंदी अपने पहले सीजन से लेकर आजतक कभी फ्लॉप नहीं हुई है. लोगों को इसके हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब तक इसके 6 सीजन ऑन ऐयर हो चुके हैं. सभी एक से बढ़कर साबित हुए हैं. लेकिन जो बात इसके दूसरे सीजन मे थी, उस सीजन का मुकाबला आज तक कोई भी सीजन नहीं कर पाया है.

इस वेब सीरीज मे पहली बार दो महिलाओं के बीच संबंध को दिखाया गया था. सीरीज में फ्लोरा सैनी और अन्वैषी जैन (Anveshi Jain) के बीच लेस्बियन सीन ने जैसे खबरों मे आग लगा दी हो. बाहर इसका विरोध होता रहा और लोग इसको अपने मोबाईल मे आल्ट अप्प पर देखते रहे.

ये भी देखें

फ्लोरा ने इन सीन के बारे मे बात करते हुए खुलासा किया था की हम दोनों ने इस रोल के लिए हां तो कर दी थी लेकिन हम दोनों ही अंदर से बहुत नर्वस फ़ील कर रही थी और डरी हुई थी. बाद मे एकता ने खुद आकर हमारा डर दूर किया और वो सीन तो खुद एकता ने मेरे और अन्वेषी के साथ बारी बारी से रिहर्सल किया.

एकता ने एक एक पोज हमे खुद बताया. इसके बाद हमने इस सीन को एक ही टेक मे फिनिश कर दिया. हालांकि वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले ही इसके सीन लीक होने से अन्वेषी बहुत परेशान हो गई थी.

अन्वेषी का कहना था की उसे इस बात का बहुत दुख था की लोग कैसी कैसी बातें कर रहे हैं. हालांकि इस सीन के लीक होने से सीरीज को अच्छी खासी पब्लिसिटी मिल गई थी और इसके ट्रैलर को करीबन दो करोड़ लोगों ने देखा था. इस सीन को भी कम से कम 10 मिलियन बार खोजा गया था.

यहाँ देखें ट्रैलर : –

अन्वेषी और फ्लोरा के गर्मागर्म सीन ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button