RR vs LSG Match Prediction Playing 11, Pitch Report, Dream 11 Prediction 

Rate this post

RR vs LSG Dream11 Prediction: नमस्कार दोस्तों आईपीएल का आगाज हो चुका है रविवार महा मुकाबले में आपका स्वागत है रविवार का आज पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स इनके बीच खेला जाएगा यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स का यह होम ग्राउंड है दोनों टीम में किस मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी है यह मुकाबला 3:30 पर शुरू हो जाएगा। संडे स्पेशल यह एक महा मुकाबला है।


आज की प्लेइंग इलेवन टीम्स RR Vs LSH Playing 11


टॉस हो चुका और राजस्थान रॉयल ने बातचीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है इस मुकाबले में इन दोनों टीम में की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से है:

  1. राजस्थान रॉयल्स की प्लानिंग 11 इस प्रकार से है : यशस्वी जयसवाल जोस बटलर संजू सैमसंग कैप्टन रियान पराग सिमरन हिट मायर ध्रुव जुरल रविचंद्रन अश्विन युजवेंद्र चहल संदीप शर्मा आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट
  2. लखनऊ सुपर जॉइंट की प्लेइंग 11 इस प्रकार से है: केएल राहुल देवदत्त पद्दीकाल क्विंटन डी कॉक आयुष बडोनी निकोलस पूरन मार्कस स्टोइनिस कुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक़, एम खान, रविशिंग ठाकुर

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ अमना-सामना RR Vs LSH Head To Head


सितारों से सजी दोनों टीम में अब तक तीन बार आमने-सामना हो चुका है । इसमें राजस्थान रॉयल का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने तीन में से दो माचो में जीत हासिल की है और लखनऊ सुपर जॉइन ने एक बार राजस्थान रॉयल्स को पटकनी दी है।

राजस्थान रॉयल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट RR Vs LSH Pitch Report


सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर मैं आज हवामान खुला रहेगा 35 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है आज की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल बताई जा रही है सुबह किए गए इंस्पेक्शन में यह पता चला है कि आज इस हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है न्यूनतम स्कोर इस ग्राउंड पर अबतक 59 का रहा है और हाईएस्ट टोटल अब तक इस ग्राउंड पर 217 बनाया गया है। आज बल्लू बजे के लिए स्पीच बहुत अनुकूल है और अनुमानित को और पहले इनिंग का 180 रहेगा।

RR Vs LSH Dream11 की Prediction Team


जॉर्ज बटलर,संजू सेमसन (c) ,केएल राहुल,मार्कस स्टोइनिस (vc) ,निकोलस पूरन, आयुष बदोनी , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, ट्रेंड बोल्ट, ध्रुव जुरेल।

RR VS LSG का लाइव मैच कहां देख सकते हैं


राजस्थान रॉयल्स वर्सिज लखनऊ सुपर जॉइंट का महा मुकाबला आप मोबाइल पर जिओ सिनेमा एप्लीकेशन में फ्री ऑफ कॉल देख सकते हैं इसमें आप फुल एचडी में इस मैच का लुक उठा सकते हैं।

RR VS LSG का TV लाइव मैच कहां देख सकते हैं


राजस्थान रॉयल्स वर्सिज लखनऊ सुपरजॉइंट का महा मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट के सभी नेटवर्क पर आप सभी चैनल पर इसका प्रसारण देख सकते हैं कई भाषाओं में इस मैच का कंट्री आपको सुनने में मिल जाएगी बहुत ही अच्छी कंट्री हो रही है।

Share This Article
Follow:
मैंने बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (B.Mass) की डिग्री प्राप्ति की हैं. किसी भी विषय पर लिखना काफी पसंद हैं. मैं विभिन्न विषयो की समझ रखता हूं और उसको लोगो के सामने रखना मुझे काफी पसंद हैं. कलम मेरी साथी हैं, जो हर पल मेरे विचार और भावनाओं को सजाने में मदद करती है. धन्यवाद
Leave a comment