Road Safety World Series 2021: पढ़ें TV, Mobile पर कैसे देख सकेंगे मैच, Timing और पूरा Schedule
दिग्गज खिलाड़ियों से भारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का आगमन 5 मार्च को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेडियम में होने वाला है,
दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस सीरीज की 2020 में शुरूआत हुई थी पर कोरोनावायरस के चलते यह सीरीज बीच में स्थगित कर दी गई थी। पिछले साल इस सीरीज में सिर्फ चार मैच खेले गए थे और बाकी के मैच कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गए थे तो इस सीरीज को अब फिर से शुरू किया जा रहा है और इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों को फिर से लोग खेलते हुए देख पाएंगे।
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रायन लारा , केविन पीटरसन, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों से भरी इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का शुभारंभ हो चुका है।6 टीमों की इस सीरीज में अब की बार 2 टीम को और जोड़ा गया है, इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स।
England Legends की कप्तानी इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन संभालेंगे और Bangladesh Legends की टीम की कप्तानी मोहम्मद रफीक करेंगे। हाल ही में International Cricket से संन्यास ले चुके खिलाड़ी नमन ओझा, यूसुफ पठान, India Legends टीम को ज्वाइन करेंगे, इंडियन लीजेंड्स टीम में युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान जैसे खिलाड़ी है।
ये होंगे सभी टीमों के कप्तान
Road safety World Series teams captain
India Legends ( सचिन तेंदुलकर ) West Indies Legends (ब्रायन लारा) England Legends (केविन पीटरसन) Srilanka Legends (तिलकरत्ने दिलशान) Bangladesh Legends (मोहम्मद रफीक) South Africa Legends (जोंटी रोड्स)
कब शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021
kab shuru hogi road safety World Series
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 5 मार्च से छत्तीसगढ़ के Raipur Stedium में शुरुआत होगी, इसमें टोटल 11 मैच खेले जाएंगे और टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगे और 21 मार्च को World Series का Final होगा।
Also Read:- IPL 2021 auction: The full list of sold and unsold players
road safety World Series 2021 ke match kitne baje shuru honge
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेडियम में शाम को 7:00 बजे से शुरुआत होंगे।
Road safety world series live telecast kahan hoga और कैसे देख सकते हैं
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 मैच का Live Telecast कलर्स सिनेप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल में कैसे देख सकते हैं
आप रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के टी-20 मैचों का Live Telecast मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं इसके लिए आपको Voot App download करना होगा।
Road Safety World Series t20 Match का Live Mobile Par kaise Dekhe Free
अगर आपको Road safety World Series 2021 के Live Match Mobile पर फ्री देखने का है तो, आपको अपने मोबाइल फोन पर Jio Tv नाम का Mobile app Download करके इन सभी मैचों का मुफ्त में लुफ्त उठा सकते हैं।