अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग Celebration
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का जश्न उनके दादा के गांव गुजरात के जामनगर में जबरदस्त तरीके से मनाया गया, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश दुनिया के तमाम सेलिब्रिटीज के साथ कई दिग्गज अभिनेता, नेता बिजनेसमैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में मुकेश अंबानी में तकरीबन 1,000 करोड रुपए का खर्च किया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग Rihana Performance
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ हॉलीवुड के काफी अभिनेता और सिंगर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, इस प्री वेडिंग में मशहूर सिंगर रिहाना ने भी अपना परफॉर्मेंस दिखाए, रिहाना ने सेलिब्रेशन में गाना गाने के लिए तकरीबन 70 करोड रुपए लेने की खबर है।
मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान Viral Video
इसी के बीच फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अनंत अंबानी मार्क जुकरबर्ग और उनके पत्नी के साथ बातें करते हुए नजर आते हैं, तभी मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान की नजर अनंत अंबानी की महंगी घड़ी पर पड़ती है और वह उसे घड़ी की काफी तारीफ करती है। और बोलती है की “आपकी घड़ी काफी लाजवाब है यह बहुत अच्छी है” बाद में मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी से पूछते हैं कि इस घड़ी कौन सा ब्रांड की है तो हम अनंत अंबानी बताते हैं कि यह घड़ी Richard Mille कंपनी की लिमिटेड एडिशन घड़ी है (richard mille watch)।
Richard Mille Watch Anant Ambani
वीडियो वायरल होते ही लोग रिचर्ड मिले कंपनी की इस घड़ी की कीमत जानने के लिए बेकरार हो जाते हैं काफी लोग इस घड़ी की कीमत जानने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाते हैं।
हम आपको बताते हैं की अनंत अंबानी ने प्री वेडिंग में जो रिचर्ड मिले कंपनी (richard mille watch) के घड़ी पहनी थी उसकी कीमत क्या है, हमने इस कंपनी के बारे में काफी जानकारी इकट्ठा की है इस कंपनी के घड़ियों का काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज लोग पहनते हैं जैसे कि लियोनेल मेसी, रोनाल्डो, शाहरुख खान, विराट कोहली, सऊदी अरब प्रिंस, एलॉन मस्क, बिल गेट्स जैसे लोग इन कंपनियों के घड़ियां इस्तेमाल करते हैं।
क्या है रिचर्ड मिले कंपनी से घडियो की कीमत Richard Mille Watch Anant Ambani Price
अनंत अंबानी ने जो रिचर्ड मिले कंपनी की घड़ी पहनी थी उसकी कीमत 14 करोड रुपए है (anant ambani watch price in rupees) , इस कंपनी के घड़ी का कीमत 10 करोड़ से शुरुआत होकर 100 करोड रुपए तक है और यह काफी लिमिटेड एडिशन घड़ियां होती है इनमें काफी करागिरी और डायमंड का इस्तेमाल होता है।