Rhea Chakraborty Interview – युरोप Trip में सुशांत पर जबरदस्त खुलासा
Rhea Chakraborty Interview
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत की मौत क को 2 महिने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सुशांत की मौत की असली वजह पता नहीं चलीं है, मिडिया में आएं दिन सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में खुलासे होते हैं, मुंबई पुलिस कि जांच के बाद केस की जांच पटना पुलिस ने कि बाद में सुशांत सिंह राजपूत केस CBI को Transfer कर दिया गया।
रिया चक्रवर्ती पर तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच Rhea Chakraborty ने आज़ एक टीवी चैनल को Interview देते हुए अपने उपर लगें सारे आरोप पर खुलकर ज़बाब दिया जब रिपोर्टर ने रिया से ये सवाल पूछा तो जानिए Rhea Chakraborty ने Interview में क्या जवाब दिया।
What Happened in Sushant and Rhea Chakraborty Europe Trip
Reporter–
आप ( रिया चक्रवर्ती) और सुशांत आप दोनों साथ में युरोप टूर गए थे वहां क्या हुआ ।
सुशांत की तबीयत खराब होने लगी कब से आपको पता चला आप अप्रैल से उनके साथ थी कब आपको पहले पता चला कि शायद सुशांत सफरिंग फ्रॉम डिप्रैशन उनको डिप्रेशन मेंटल प्रॉब्लम्स हैं, सुशांत को वह प्रॉब्लम है कब आपको पता चला।
रिया चक्रवर्ती-
युरोप टूर जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे और सबको को बताया कि उनको फ्लाइट में बैठने से बहुत डर लगता है और उसके लिए वह एक दवाई लेता है जिसका नाम है मोडाफिनिल,वह दवाई हमेशा उनके पास रहती थी और उसने फ्लाइट जाने से पहले वह खुद ही ले ली उनके पास डिस्क्रिप्शन नहीं था क्योंकि उनके पास ऑलरेडी वह दवाई थी,वह हर फ्लाइट से पहले वह लेते होंगे।
वहां पहुंच के हम सबसे पहले पैरिस लैंड हुए।वहां 3 दिन सुशांत रूम से नहीं निकाला मुझे लगा क्या हुआं हम कितने Excited थे हम बहार घुमने जाएंगे, वहां हमें कोई नहीं पहचान पाएगा मैं सड़कों पर भी चल सकता हूं मैं यह सब कुछ कर सकता हूं जो इंडिया में नहीं कर पाते थे।
बाद में हम Switzerland गए जहां पर सुशांत एकदम ठीक थे, फिर हम इटली गए वहां पर एक होटल में रुके थे
जोकि एक गोथिक होटल था जो हमें नहीं पता था बुकिंग से पहले और हमारे कमरे में एक अजीब सा टाइप स्ट्रक्चर था उसमें अजीब अजीब अतरंगी पिक्चर थी जिसे देख कर मुझे काफी डर लगा लेकिन सुशांत ने बोला कि it’s Fine, उस रात सुशांत सो नहीं सका और उसने बोला कि मैं यहां पर कुछ है और मैंने बोला बुरा सपना होगा, आपको कोई जगह हॉन्टेड लगने लगे या कोई विचित्र इमेजेस दिखने लगे तो आपको लगेगा कि यहां पर कुछ हो सकता है ।
उसके बाद से उनकी हालत और थोड़ी-थोड़ी बिगड़ने लगी, सुशांत होटल रूम से निकलना नहीं चाह रहे थे ।
बाद में मैंने सुशांत से बात की और उन्होंने कहा कि 2013 में उनके साथ ऐसा हुआ था जब उनको एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था और वह एक साइकेट्रिस्ट को मिले थे जिनका नाम शायद हरेश शेट्टी था और उन्होंने ही यह दवाई प्रिसक्राइब की थी।
Reporter–
युरोप टूर पर क्या आपने अपने भाई शोभित चक्रवर्ती को भी साथ ले गए थे।
रिया चक्रवर्ती–
जी शोभित और सुशांत के बीच में काफी प्रेम था मैं कभी कभी अपने भाई को कहती थी कि तूं मेरी सौतन है मुझे क्या पता था इतनी सारी बातें अब जाकर खड़ी हो जाएगी।
शोभित, मेरी और सुशांत की एक कंपनी फॉर्म थी कंपनी का नाम Rhealityx सुशांत ने रखा था, इस नाम से जाहिर होगा सुशांत मुझसे प्यार करता था इसलिए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Artificial Intelligence की कंपनी को मेरे नाम के साथ जुड़ा होगा .
इस कंपनी में मैं , मेरा भाई और सुशांत तीनों बराबर के पार्टनर थे कंपनी बनने के लिए आपको तीनों लोगों को अपने अपने अकाउंट से 33 हजार, 33 हजार भरने थे मेरे और मेरे भाई के पैसे मैनें अपने बैंक खाते से भरें और सुशांत ने अपने अकाउंट से भरें .